Spread the love

आष्टा । आष्टा न्यायालय परिसर में आज बरसते पानी के बीच ई.सेवा केन्द्र के कक्ष का लोकार्पण श्री सतीश चंद्र शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करने के पश्चात् फीता काटकर किया गया। इस केन्द्र के माध्यम से पक्षकारों को ई-कोर्ट सर्विसेस के अंतर्गत न्यायिक आदेशों व निर्णयों की प्रतियां प्राप्त करने तथा अन्य सेवाएं प्राप्त हो सकेगी।


इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री हेमन्त जोशी, तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा की अध्यक्ष प्रथम जिला न्यायाधीश श्रीमती शिप्रा पटेल, द्वितीय जिला न्यायाधीश श्री उमेश कुमार पटेल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के सचिव श्री एमके वर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अर्चना नायडू बोड़े, जिला रजिस्ट्रार एवं न्यायाधीश श्रीमती स्वप्नश्री सिंह, न्यायाधीश श्रीमती वंदना त्रिपाठी,

न्यायाधीश श्री एमएनएच रजवी, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन, न्यायाधीश ऋचा सिंह राजावत, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती स्वाति उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आकाश अमलकर, तहसीलदार पंकज सिंह पवैया, नगर निरीक्षक आष्टा रविन्द्र यादव, नगर निरीक्षक पार्वती श्री चिन्मय मिश्रा, नगर निरीक्षक सिद्दीगंज गोपेन्द्र राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी अन्वेश प्रताप सिंह राजावत की उपस्थिति में किया गया।


अभिभाषक संघ आष्टा अध्यक्ष श्री कृपाल सिंह ठाकुर, सचिव कुलदीप शर्मा, उपाध्यक्ष लखनलाल खंडारे, सह.सचिव बाबूलाल परमार एवं अभिभाषक संघ के सदस्यगण द्वारा श्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश का स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित अभिभाषको तथा कर्मचारीगणो को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी लोक अदालत

14 सितंबर 2024 में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का आव्हान सभी से किया गया । ताकि पक्षकारों को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा रक्तदान, नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर श्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से यह संदेश जायेगा कि रक्तदान सभी को करना चाहिए ।

रक्तदान करने से दिल के दौरे की आशंका कम हो जाती है और दिल की अन्य बीमारियों के होने की संभावना भी कम होती है । रक्तदान महादान माना जाता है क्योंकि आपके रक्त से किसी की जिंदगी बच सकती है। साथ ही सभी को अपने स्वास्थ्य एवं नेत्रों का ध्यान रखते हुये नियमित रूप से इनका परीक्षण करवाते रहना चाहिए। इस अवसर पर 37 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया एवं 53 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

नेत्र परीक्षण शिविर में डॉ अतुल उपाध्याय द्वारा 55 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर वर्षा ऋतु में पर्यावरण के सुधार हेतु म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत न्यायालय परिसर में श्री सतीश चंद्र शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य अतिथिगणो तथा उपस्थित नागरिको द्वारा नीम, कदम, शीशम, आम, पीपल, जामुन के लगभग 100 पौधों का रोपण न्यायालय परिसर में किया गया।

You missed

error: Content is protected !!