आष्टा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दु उत्सव समिति ओर सकल समाज आष्टा ने दशहरे का पर्व मनाने हेतु एक बैठक मानस भवन में आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता दिनेश शर्मा पत्रकार ने की। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने वर्ष 2023 में मनाया गया दशहरा का आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया ।
इसके पश्चात इस वर्ष 2024 में दशहरा पर्व मनाने के लिए नये अध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। इस वर्ष के लिये अध्यक्ष पद को लेकर दो नाम सामने आए। पहला नाम हरेन्द्र ठाकुर मायसेम का एवं
दूसरा नाम राहुल बाल्मिकी का आया जिसमें भारी कशमाकश के बाद हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष कालु भट्ट ने बताया कि पूर्व में हरेन्द्र ठाकुर चार बार से दशहरा पर्व मनाने के लिए दावेदर के रूप में निरंतर प्रयास रत रहे है।
आज उनके समर्थन में भी काफी लोग उपस्तिथ थे। समाज में ओर सभी से चर्चा करने के उपरांत ही हरेन्द्र ठाकुर ने अपनी दावेदारी पेश की थी । सभी से चर्चा विचार विमर्श के बाद हरेन्द्र ठाकुर मायसेम को 2024 का सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
जिसकी विधिवत घोषणा बैठक में की गई। नव नियुक्त अध्यक्ष के समर्थन में ढोल नगाडो के साथ पूरे शहर में जुुलुस निकाला गया एवं प्राचीन गणेश मंदिर पहुच कर गजानंद महाराज का आर्शिवाद लिया ।
बैठक में उपस्थित सकल समाज के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, मनीष डोंगरे, वीएस वर्मा, नरेन्द्र कुशवाह, लखन पाटीदार, शिवलाल प्रजापति, हुकुम दादु, हरेन्द्रसिंह वनखेडा, इंजिनियर बहादुरसिंह, कमल ताम्रकर, महेन्द्र ठाकुर,
योगेन्द्रसिंह, योगी सक्सेना, सुनील कुशवाह, रोहित डसानिया, तेजसिंह ठाकुर, बबलु शर्मा, मोहित प्रजापति, करण डुमाने, अर्जुन ठाकुर, विजय राठौर, अनुप पटेल, अंकित राठौर, शुभम ठाकुर, विजय ठाकुर, रौनक डुमाने,
जोधा डुमाने, सुनील मेवाडा, दिवम पालीवाल, रजत सोनी, अनिमेश सोनी, पप्पु रेकवाल, दिपक सांगते, बंटी सांगते, बाला राठौर, विजय भाटी, प्रणय जैन, मयंक भोजवानी, देवेन्द्र ठाकुर, सचिन स्टार, प्रवीण सोनी, मनीष सोनी, रंगा कुशवाह, शिवाय कुशवाह, रोहित कुशवाह, भैया कुशवाह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । बैठक का संचालन कुशलपाल लाला ने किया।