Spread the love

“पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती गौर का दौरा कार्यक्रम”

पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर 17 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः11.00 बजे सीहोर सर्किट हाउस पहुंचेंगी।

इसके पश्चात पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती गौर प्रातः 11.30 बजे बाल विहार मैदान के लिए प्रस्थान कर 11.45 बजे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके पश्चात पिछड़ा वर्ग मंत्री श्रीमती गौर दोपहर 01.00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।

“चंद्रवंशी, खाती समाज ने किया,सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन का सम्मान”

चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज की छात्रावास निर्माण समिति ने समाज के सेवानिवृत्त सेना के कैप्टन का सम्मान समारोह स्थानीय धर्मशाला में समाज के वरिष्ठ जगदीश पटेल कोठरी की अध्यक्षता, एवं नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा,के मुख्य आतिथ्य,तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान,पूर्व जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल,मानसभवन समिति के सचिव राकेश सुराणा,समाज के बनपसिंह पटेल,अर्जुनसिंह पटेल, प्रदीप प्रगति,पार्षद प्रतिनिधि तेजसिंह राठौर,सकल समाज अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव के विशेष आतिथ्य में आयोजित किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री जगदीश के छायाचित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलित कर किया ।
सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा कैप्टन मनोहर सिंह सोनानिया का शाल श्रीफल एव सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कैप्टन श्री सोनानिया की सेना में 30 वर्ष की सेवा देने पर बधाई देते हुए,उनके सुखद भविष्य की सभी ने कामना की।

प्रदीप प्रगति द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया । स्वागत भाषण समिति सचिव बी,एस, वर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को रायसिंह मेवाड़ा, धारासिंह पटेल, राकेश सुराणा, जगदीश पटेल,अर्जुनसिंह पटेल,देवनारायण पटेल,डॉ, मनोहर लाल वर्मा, बी.एस. वर्मा एडवोकेट आदि ने संबोधित किया ।

सकल हिन्दू समाज आष्टा के अध्यक्ष गण राजीव गुप्ता पत्रकार, मुकेश नामदेव,मनीष डोंगरे,महेश जाट,मुकेश बैरागी,अनिल धनगर,सुधीर महेलवार,लखनलाल विश्वकर्मा, राजबहादुर विश्वकर्मा ने भी कैप्टन मनोहर सिंह का शाल श्री फल से सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्नूलाल कासन्या एवं आभार समिति के कोषाध्यक्ष डी, पी,वर्मा द्वारा व्यक्त किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज बंधु,गणमान्य नागरिक उपस्तिथ रहे।

“आज किला मंदिर की जलयात्रा मुनि संघ के सानिध्य में निकलेगी , अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया जाएगा”

परम्परानुसार दस दिवसीय पर्यूषण महापर्व के दसवें दिन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर की जलयात्रा मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज,निष्प्रह सागर महाराज, निष्कंप सागर महाराज,

फाइल चित्र

निष्काम सागर महाराज एवं मुनिश्री विनंद सागर महाराज ऐलक श्री विनमित सागर महाराज के पावन सानिध्य में 17 सितंबर मंगलवार को दोपहर 2 बजे किला मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी। उक्त जलयात्रा में भगवान की प्रतिमा को रजत पालकी में विराजित कर श्रावकगण अपने कंधे पर रख कर चलेंगे।

“राजस्व मंत्री श्री वर्मा का दौरा कार्यक्रम”

राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा 17 सितंबर को प्रात: 10:30 बजे भोपाल प्रस्थान कर प्रात: 11:30 बजे इछावर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के उड़ीसा में आयोजित कार्यक्रम के लाइव टेलिकास्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात राजस्‍व मंत्री श्री वर्मा दोपहर 02 बजे इछावर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

“विश्वकर्मा समाज आष्टा द्वारा धूम धाम से मनाया जाएगा श्री विश्वकर्मा भगवान का पूजन महोत्सव कार्यक्रम”

श्रृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी का 17 सितम्बर दिन मंगलवार को पूजन दिवस का कार्यक्रम विश्वकर्मा समाज आष्टा द्वारा श्री विश्वकर्मा राधाकृष्ण मंदिर बुधवारा आष्टा मे धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमे कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। सर्व प्रथम प्रातः 7 बजे से समाज के जोड़ो द्वारा हवन पूजन किया जाएगा। प्रातः 9 बजे से श्री विश्वकर्मा युवा संगठन आष्टा द्वारा आष्टा नगर के प्रमुख मार्गो से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी जिसमे युवा वाहिनी की सभी सदस्य, समाज समिति के सभी सदस्य हाथ में भगवान विश्वकर्मा जी की ध्वज लिए रैली में शामिल होंगे।

दोपहर 12 बजे भगवान श्री विश्वकर्मा जी की महाआरती की जाएगी तथा महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।दोपहर 1 बजे से श्री विश्वकर्मा युवा संगठन आष्टा द्वारा सभी युवा साथियो, युवा वाहिनी की सभी सदस्यो, मुख्य समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यो, महिला मंडल की सभी सदस्यो एवं अतिथितो का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।भगवान विश्वकर्मा जी के भजन कीर्तन किये जाएँगे। उक्त जानकारी देते हुए विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मनोहर विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा जी के पूजन दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक संख्या मे पधारने का आग्रह किया है।

“मुनि संघ के पावन सानिध्य में निर्जला उपवास तपस्या की लगी झड़ी,सोहित जैन ने सात उपवास की तपस्या पूर्ण की,समाज जनों ने किया बहुमान

नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर पर्यूषण महापर्व के दौरान मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज,निष्प्रह सागर महाराज, निष्कंप सागर महाराज एवं निष्काम सागर महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से नगर में अनेक श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सबसे कठिन तपस्या निर्जला उपवास किया जा रहा है।

नगर के सेमनरी रोड़ निवासी सुरेश कुमार जैन के सुपुत्र सोहित जैन ने दसलक्षण पर्यूषण महापर्व पर निर्जला सात उपवास की तपस्या पूर्ण की। सोमवार 16 सितंबर को भगवान एवं मुनि संघ के दर्शन करने के पश्चात पारणा सोहित जैन ने किया।इस अवसर पर समाज जनों के अलावा स्नेही जनों एवं विभिन्न मंडलों के लोगों ने पहुंचकर उनके तप की अनुमोदना करते हुए सुख साता पूछी

You missed

error: Content is protected !!