गणेश मित्र मंडल के पांडाल में बप्पा की बिदाई के पहले पपीते में नजर आये “गणपति”……
राहुल वाल्मीकि बने आष्टा अनंत चतुर्थी चल समारोह अध्यक्ष,आज रात में निकलेगा चल समारोह
हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट एवं सकल समाज की सहमति से आष्टा नगर अनन्त चतुर्दशी चल समारोह का अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि को मनोनीत किया गया है । बड़ा गणपति ग्रुप पंकज यादव, योगी सक्सेना, सुनील कुशवाहा ने
राहुल वाल्मीकि को साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया । राहुल वाल्मीकि ने अपने कार्यकारिणी में अजय मेवाड़ा, हितेश बत्रा, गौतम वाल्मीकि, जितेंद्र घेंघट, दीपक नरवले,अमित सांगते को उपाध्यक्ष बनाया गया ।
“राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस उतरी सड़को पर,FIR दर्ज कराने पहुची थाने”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध की गई टिप्प्णी के खिलाफ आष्टा ब्लॉक के नेतृत्व कांग्रेस पदाधिकारी आज सड़को पर उतरे एवं आष्टा थाने पहुंच कर थाना प्रभारी आष्टा से मांग की केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू मंत्री रघुराज सिंह शिवसेना एमएलए संजय गायकवाड के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए ।
क्योंकि उन्होंने एक देशभक्त व्यक्ति राहुल गांधी के खिलाफ बेहद गंभीर टिप्पणियां की है । जो कि देश का ना तो कानून बर्दाश्त कर सकता है और ना ही इस देश का कोई नागरिक बर्दाश्त कर सकता है । राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने खून का कतरा दिया उनके पिता राजीव जी ने इस देश के लिए शहादत दी । नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोगो की लड़ाई लड़ रहे है । भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी जी के खिलाफ इतनी गंभीर टिप्पणी करने के बावजूद उनके नेता मोन है । उपस्थित कांग्रेस जनों ने आष्टा थाना प्रभारी से मांग की है आष्टा क्षेत्र के लोकल व्हाट्सएप ग्रुप में भी भाजपा नेताओं कार्यकर्ता गैर संवैधानिक टिप्पणियां करते हैं यदि उनके ऊपर रोक नहीं लगाई गई तो हम कांग्रेस जन उनकी पूरी सूची बनाकर आपको प्रदान करेंगे और फिर बिना FIR दर्ज करवाये थाने से वापस नहीं जाएंगे इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि प्रशासन अपने स्तर पर गैर संवैधानिक टिप्पणी करने वाले लोगों पर रोक लगाये। थाना परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
उपरोक्त अवसर पर हरपाल ठाकुर एआईसीसी सदस्य,जितेंद्र शोभाखेड़ीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,जाहिद खान गुड्डू, महेश मुंदीखेड़ी, गुलाब बाई ठाकुर, कमल सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य, पहलाद सिंह वर्मा खड़ी,खालिद पठान, सुनिल कटारा, नरेंद्र कुशवाह,सन्नवर खान,विजेंद्र लाखूखेड़ी,विक्रम सिंह बोरवेल,रमेश मेवाड़ा,घमश्याम जांगड़ा, शेलेश राठौर, देवराज परमार,हरी मेवाड़ा,राहुल जाट,उदय सिंह बापचा, टोनी कोठारी,जवाल सिंह ठाकुर, मनीष खत्री,चंपालाल जाट, बंशी बांबे,अर्जुन अजय,राजुमार नौगांव,चेतन भाटी गोलू हाजीपुर, अखलेश राजपूत, शंकर बोड़ाना,राहुल पटरिया, देवराज मालवीय,आशिक मंसूरी, फेज उद्दीन,तोसीफ उद्दीन,रिजवान खान, नवाब बेरी,मोती सिंह मोलुखेड़ी, संजय जैन, पुस्कर शोभाखेड़ी, रवि ठाकुर, भूपेन चनखल, पिंटू कालूखेड़ी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहें।
“स्वछता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा में सफाई अभियान की हुई शुरुआत”
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर आज से सेवा स्वछता पखवाड़े का शुभारम्भ सिविल अस्पताल में बीएमओ डॉ जीडी सोनी के नेतृत्व में सभी ने अस्पताल परिसर की सफाई कर किया। सेवा स्वछता अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा में आज कैम्पस की सफाई की गयी ।
जिसमे समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा स्वछता अभियान मे अपनी अपनी भागीदारी निभाई गयी । साथ ही मुख्य खंड चिकत्सा अधिकारी डॉ जी डी सोनी द्वारा सभी को स्वछता ही सेवा है का संकल्प एवं शपथ दिलवाई गई ।
“कैलाश परमार किसान न्याय यात्रा के देवास जिला प्रभारी नियुक्त”
प्रदेश के किसानों को न्याय दिलाने एवम सोयाबीन के भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल दिलाने के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयो पर कांग्रेस द्वारा किसान न्याय यात्रा दिनांक 20 सितंबर 2024 को निकाली जायेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं आष्टा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार को इस यात्रा का सीहोर जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। परमार ने उनकी नियुक्ति के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आभार व्यक्त किया है।
“बुधवार को बन्द रहेगी फल आलू प्याज शब्जी मंडी,कृषि उपज मंडी समिति को दिया आवेदन”
नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ गणेश उत्सव पर्व समापन अनंत चतुर्दशी चल समारोह पूरी रात निकलेगा। गणेश भगवान का चल समारोह एवं सनातन धर्म धार्मिक इतिहास पर बनी झांकियों का प्रदर्शन होता है । ग्रामीण अंचलों से Zकृषक बंधु एवं हमारे व्यापारी भाई व दूर दराज से बंधु झांकियों का प्रदर्शन देखने आते हैं । हम सब लोग यह धार्मिक पर्व को उत्साह पूर्वक मानते हैं ।
इसी कारण से अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन व्यापारी गण अपना व्यापार का अवकाश रखकर आराम करते हैं । फल सब्जी मंडी व्यापारी संघ ने कृषि उपज मंडी समिति सचिव श्री मोहन मालवीय से अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन दिनांक 18/9/2024 दिन बुधवार को अवकाश रखने का लिखित आवेदन सौपा है।
आवेदन के माध्यम से आग्रह किया है उन्होंने हमारे आवेदन को स्वीकार करते हुए अवकाश की स्वीकृति दी। फल सब्जी मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने कृषि उपज मंडी समिति का आभार माना है ।
“और आष्टा मंडी से ये आ गई आज की खास खबर..”
आज आष्टा मंडी में नई सोयाबीन का श्री गणेश हुआ और 4401 से 5000 का भाव बिका..!