सीहोर । कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने आष्टा के निजी अस्पताल पुष्प कल्याण में हुई डिलीवरी के दौरान प्रसूता एवं नवजात की मृत्यु के संबंध में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।
जांच दल में डिप्टी कलेक्टर श्री रवि वर्मा, सिविल सर्जन डॉ आनंद शर्मा एवं एमडी चिकित्सा डॉ बीके चतुर्वेदी जिला चिकित्सालय सीहोर को शामिल किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी आष्टा द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया था कि पुष्प कल्याण अस्पताल में श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा पत्नी श्री गिरीश शर्मा एवं उसके गर्भस्थ शिशु की अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से सिजेरियन प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी।
जांच दल को 15 दिवस में जांच उपरांत प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।