Spread the love

“बीआरसीसी तरुण बैरागी ने कोठरी के विद्यालय का किया निरीक्षण”

बीआरसीसी श्री तरुण बैरागी ने आज ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया एवं विद्यालय परिवार के साथ विद्यालयों में वृक्षारोपण भी किया। प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय कन्या माःशाला कोठरी का बीआरसीसी तरुण बैरागी द्वारा आकसमिक निरीक्षण कर कक्षा 6,7,व 8वी के छात्रों से कई प्रश्न पूछे जिनका छात्रों ने संतोषजनक जबाव दिये ।

मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार दिया जा रहा है या नही इसकी जानकारी ली। सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तके वितरित कर दीं या नही आदि की जानकारी ली ।निरीक्षण के बाद शाला में छात्रों व शाला परिवार के सदस्यो के साथ वृक्षारोपणकर इसके लाभ के बारे में सभी को बताया।

सभी से आव्हान किया कि वे भी एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाये ओर उसका लालन पालन भी करे। शाला में शिक्षक सुनील भार्गव, श्रीमती साधना सक्सेना, श्रीमती भारती राठौर, श्रीमती शीला शर्मा, श्रीमती अलका जैन, श्रीमती तसलीम मंसूरी, श्री जीवन सिंह आदि उपस्थित थे

“आष्टा रेलवे लाईन के लिए केन्द्रीय बजट में कोई प्रावधान न होना निराशाजनक- कैलाश परमार”

केन्द्र की भाजपा सरकार का यह 11वां बजट था इस बजट में भी आष्टा को रेलवे से जोड़ने के लिये कोई प्रावधान नही किया गया । इसी प्रकार झिलेला गांव के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए भी बजट में किसी प्रकार का कोई आवंटन न होना भाजपा की वादा खिलाफी को दर्शाता है।

इस आशय के वक्तव्य बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव कैलाश परमार द्वारा व्यक्त किये है। श्री परमार ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार का यह बजट अपनी लंगड़ी सरकार को बचाने का बजट साबित हुआ हैं

जिसका आमजन से कोई लेना देना नही हैं। गरीब, किसान, छोटे व्यापारी, पढेलिखे नौजवान और मिडिल क्लास फैमिली के लिए यह एक निराश करने वाला बजट हैं। 2022 तक किसानो की आमदनी को दोगुना करने, 3 हजार रूपये क्विंटल गेहू खरीदने, 400 रूपये मंे गैस की टंकी देने, 2 करोड़ रोजगार हर वर्ष देने, 100 स्मार्ट सीटी बनाने जैसी बाते सब चुनावी जुमलेबाजी निकली हैं और भाजपा की सभी चुनावी घोषणाए थोथी साबित हुई हैं।

“अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच शाखा आष्टा द्वारा देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने हेतु दिया ज्ञापन”

आज अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच शाखा आष्टा
द्वारा पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने हेतु ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती स्वाति उपाध्याय को सौपा। ज्ञापन में अनुरोध किया गया के हाल ही में कर्नाटक सरकार द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को विधानसभा में पारित कर प्रदेश में लागू कर दिया गया है।

और राजस्थान सरकार द्वारा भी विधानसभा में प्रोडक्शन एक्ट पारित कर दिया गया है। पर मध्य प्रदेश में अभी तक प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ है वकील भी कोर्ट आफिसर होता है। सभी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग करते हैं।

ज्ञापन का वाचन प्रदेश सचिव भुपेंद्र सिंह राणा एडवोकेट ने किया । इस अवसर पर भूपेंद्र सिह राणा, सुनील कचनेरिया, नंदकिशोर सरासिया,मुकेश वर्मा शहर अध्यक्ष, कांतिलाल जोशी, सुधीर जोशी, निलेश शर्मा, भूपेश जामलिया, रविंद्र भाटी ,कुलदीप ठाकुर, सुधीर जोशी

श्रीमती अनीता यादव, प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना जी एडवोकेट, बाबूलाल परमार, कार्तिक कारपेंटर, योगेश पटेल, विक्रम मालवीय, गोकुल कुशवाह,देवकरण धनवान के एल पेरवाल, निरंजन ठाकुर, सुनिल गुडवाल, जीवन सिंह नागलिया राजेश पचलासिया सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

“वृक्षारोपण के लिए सभी को प्रेरित किया पुष्पा बाई जैन के उठावने में जैन परिवार ने 108 पौधे सौंपें”

समाजसेवी स्वर्गीय श्री सुंदरलाल जैन की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पाबाई जैन लक्षपति अलीपुर वाले के निधन के पश्चात श्री दिगंबर जैन महावीर धर्मशाला पुराना बस स्टैंड आष्टा पर उठावना कार्यक्रम में शामिल हुए स्थानीय सहित रिश्तेदारों आदि को उनके पुत्र सुनील, अनिल जैन एवं भतीजा पवन जैन ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने के लिये सार्थक पहल के साथ सभी को प्रेरणा दी।

आज उठावने में आये नागरिको को जैन परिवार ने अपनी माताश्री की याद में 108 फलदार,
तुलसी, आंवला सीताफल,आम, जामफल के पौधे सौंपकर उन्हें वृक्ष का रूप देने का आग्रह किया। वहीं स्थानीय मंदिरों, गौशालाओं आदि में भी दान राशि दी गई

एवं दानराशि के साथ एक एक पेड़ भी संस्था प्रमुखों को सौपा । उठावना कार्यक्रम में समाजजन सहित रिश्तेदारों एवं जनप्रतिनिधियों आदि ने शामिल होकर दिवंगत श्रीमती पुष्पा बाई जैन को श्रद्धांजलि अर्पित की।

error: Content is protected !!