Spread the love

सीहोर । आज दिनाँक 21.07.24 को भोपाल के एक ही परिवार के 5 लोग शाहगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमरगड़ झरने पर घूमने के लिए गए थे

जहा से लौटते समय जंगल मे बहने वाली चांदनी नदी मे अचानक जलस्तर बढ़ जाने से उक्त परिवार के लोग जंगल मे ही फस गए ।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी

शाहगंज पंकज वाडेकर के नेतृत्व में टीम को घटना स्थल पर परिवार की सहायता हेतु तत्काल रवाना किया तथा SDERF की टीम एवं वन विभाग के अमले को मौके पर भेजा किया गया ।

नदी का जलस्तर अधिक होने से नदी को पार नहीं किया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा था । पुलिस, वन विभाग एवं SDERF की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जंगल मे फंसे भोपाल के माहेश्वरी परिवार के 5 लोगों रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

रेस्क्यू किए गए लोगों में:-1. अशोक माहेश्वरी 61 साल,2. निशा माहेश्वरी 58 साल,3. शुभम माहेश्वरी 32साल,4. सुरुचि माहेश्वरी 30 साल,5. यश माहेश्वरी 28 साल है।

You missed

error: Content is protected !!