Spread the love

“दो मुनि संघों का आष्टा के लिए चल रहा है मंगल विहार,नगर के किला मंदिर सहित अरिहंत पुरम अलीपुर आष्टा में होगा अब आनंद ही आनंद ,चातुर्मास के लिए पधार रहे है मुनि संघ,चंद दिनों में होगा नगर प्रवेश”

नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर संत शिरोमणि आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज- नवोदय आचार्य भगवंत समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य गुरुदेव मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज, मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज, मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्काम सागर महाराज तथा श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर अरिहंतपुरम अलीपुर में

आचार्य विनम्र सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य गुरुदेव श्रमण मुनिश्री विनंद सागर महाराज एवं क्षुल्लक श्री विनमित सागर महाराज का वर्ष – 2024 का चातुर्मास होगा । दोनों मुनि संघों का मंगल विहार आष्टा के लिए चल रहा है। दोनों मुनि संघों के मंगल विहार में समाज जन भी साथ चल रहे हैं। शीध्र ही नगर प्रवेश होगा। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति एवं मुनि सेवा समिति तथा श्री चंद्रप्रभु मंदिर समिति व मुनि सेवा समिति अरिहंत पुरम आष्टा चातुर्मास को भव्य रूप देने में जुटे हुए हैं।

“कीर्तिसुधा जी के ससंघ नगर प्रवेश में आष्टा से समाज जनों ने की सहभागिता, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने चातुर्मास करने की साध्वी संघ को दी स्वीकृति”

आचार्य सम्राट पूज्य गुरुदेव आनंदऋषि जी महाराज एवं मालव ज्योति पूज्य गुरुणी मैय्या वल्लभकुंवर जी महाराज साहब की सुशिष्या मालव कीर्ति, जिनशासन प्रभाविका ,उपप्रवर्तनी ,मेवाड़ गौरव, शासनसूर्या पूज्य कीर्तिसुधा जी, संगीत प्रेमी नूतन प्रभा जी, तत्वरसिका आराधना श्रीजी एवं भक्ति श्रीजी महाराज साहब के शुजालपुर मंडी की पावन धर्म भूमि पर वर्षावास हेतु श्री वर्धमान महावीर भवन स्थानक में नगर प्रवेश कार्यक्रम में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं श्राविका संघ आदि ने सहभागिता की।चार महीने तक वहां स्थानक में चातुर्मास हेतु साध्वी भगवंतों को स्वीकृति उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने दी।

चार माह तक नित्य सुबह 6:15 बजे से प्रभु प्रार्थना,9 से 10:15 बजे तक जिनवाणी प्रवचन, धार्मिक शिक्षण एवं धर्म चर्चा दोपहर 2 से 3.30 बजे तक ,प्रतिक्रमण सायंकाल एवं धार्मिक जिज्ञासाओं का समाधान रात्रि 8 बजे होगा। उक्त नगर प्रवेश के कार्यक्रम में आष्टा से भी श्रावक श्राविकाओं ने सहभागिता की। उक्त नगर प्रवेश में तपस्वी प्रिया मितेश ओस्तवाल ने अपनी 31 उपवास की तपस्या में सोमवार को 23वां उपवास कर साध्वी गण की अगवानी की।

शुजालपुर में चातुर्मास के लिए जैन साध्वी गण कीर्तिसुधा जी, नूतन प्रभा श्रीजी ,आराधना श्रीजी एवं भक्ति श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 आष्टा से ही मंगल विहार कर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची थी। वहां नगर प्रवेश में जैन समाज की महिलाएं कलश धारण कर कतारबद्ध होकर जुलूस में शामिल हुई। उक्त जुलूस में आष्टा स्थानकवासी श्रावक संघ एवं श्राविका संघ शामिल हुए। साध्वी कीर्ति सुधा जी महाराज साहब ने सभी को आशिर्वाद एवं मांगलिक दी।

“श्रीमती मुरलीदेवी शर्मा का निधन, झमाझम बारिश के बीच अंत्येष्टि हुई,नगर के पत्रकारो ने दी श्रद्धांजलि”

अनाज, दलहन,तिलहन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा की पूज्य माताजी, सेवानिवृत्त शिक्षक श्री प्रेमनारायण शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती मुरलीदेवी शर्मा का दुखद निधन हो गया। आज प्रातः मूसलाधार बारिश में उनके गंज स्तिथ निवास से अंतिम यात्रा निकली।

शवयात्रा में समाजजनों, व्यापारियों, पत्रकारों, राजनैतिक दलों के नेतागण आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए। आज प्रातः श्रीमती मुरलीदेवी शर्मा की अंतिम यात्रा निज निवास नजर गंज सुभाष चौक से मुक्तिधाम पहुंची। वहां शवयात्रा में शामिल सभी नागरिको ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुखाग्नि पुत्र एवं पौत्रों दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, आयूष, पीयूष आदि ने दी।

आष्टा के पत्रकारो ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार एवं गल्ला व्यापारी दिनेश शर्मा की पूज्य माताजी श्रीमति मुरलीदेवी के दुखद निधन पर पत्रकार नरेन्द्र गंगवाल,सुशील संचेती, कमल पांचाल, बाबू पांचाल अबरार अली,जहूर मंसूरी,संजय जोशी,धनन्जय जाट,इसराइल मंसूरी, सतीश सेन, अनिल मालवीय, अमित मकोड़ी, गणेश दुबे, जितेंद्र राठौर, मोहित सोनी, नीलेश शर्मा, नवीन सोनी, नवीन शर्मा, राजीव गुप्ता, किरण रांका, शादीक अली, विक्रम ठाकुर आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

“अलीपुर में निकला मुहर्रम का जुलूस,नपा ने किया स्वागत”

मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा परंपरानुसार अलीपुर में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। अलीपुर चौराहा पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मुहर्रम जुलूस में शामिल सभी अखाड़ा उस्तादों, कमेटी सदरों सहित सदस्यों का साफा बांधकर स्वागत सम्मान किया। अलीपुर मुहर्रम कमेटी के सदर सलमान खान, पार्षद डॉ. सलीम खान, सलीम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हजरत इमाम हुसैन के बंदों का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।

इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,जिला भाजपा महामंत्री धारासिंह पटेल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद सुभाष नामदेव, कोमल जैन आदि मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने मुहर्रम पर्व की सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को बधाई देते हुए नगर, प्रदेश व देश में शांति, सम्प्रदाय, भाईचारा बना रहे ऐसी कामना भी की।

error: Content is protected !!