Spread the love

“मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायल बाघ शावकों की जीवन रक्षा के प्रयास की सराहना की”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाघिन के घायल शावकों की जीवन रक्षा के लिए सीहोर जिला प्रशासन और भोपाल रेल मंडल द्वारा तत्परतापूर्वक की गई कार्यवाही की सराहना की है।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सोमवार की सुबह सीहोर जिले में बुधनी के पास मिडघाट में बाघिन के तीन शावक रेल्वे ट्रैक दुर्घटना के शिकार हो गये थे। दुर्घटना में एक शावक की मृत्यु हो गई लेकिन शेष दो घायल शावकों का रेस्क्यू किया जाकर उपचार के लिये भोपाल के वन्य प्राणी चिकित्सालय लाने के लिए एक डिब्बे की विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना करते हुए कहा कि सीहोर जिला प्रशासन एवं रेल मंडल द्वारा मनुष्य के साथ ही पशु-पक्षियों के जीवन के प्रति संवेदनशील होकर दायित्व निभाने का यह श्रेष्ठ उदाहरण है। निश्चित सीहोर कलेक्टर ने इस मामले में जो प्रयास किये उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।

आष्टा जनपद पंचायत परिसर में लगा रोजगार मेला,मतलब कुल्लड़ में गुड़ फोड़ा,मात्र 26 का हुआ चयन,आखिर क्यों नही आई कंपनियां !,आष्टा प्रेस को आखिर क्यों रखा दूर,आखिर क्या छुपाना चाहता था प्रशासन.?

जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेंटर) द्वारा आष्टा जनपद पंचायत परिसर में 17 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेला में 118 आवेदकों ने भाग लिया जिसमें सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलिजन्स सर्विसेज (एसआईएस) अनूपपुर द्वारा सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर, सुरक्षा अधिकारी के पदों पर 26 आवेदकों का चयन किया गया।

आष्टा में आयोजित इस मेले में कुल 350 आवेदकों की भर्ती की जाना है। जनपद पंचायत परिसर आष्टा में यह मेला 18 जुलाई को भी आयोजित किया जाएगा। आष्टा में आयोजित उक्त रोजगार मेला पूरी तरह से असफल रहा क्योकि इसको लेकर जिम्मेदार पूरी तरह से उदास रहे। उक्त मेले का कही कोई प्रचार प्रसार तक नही किया गया।

यही कारण रहा कि आष्टा जनपद में लगे जिस रोजगार मेले में करीब 350 बेरोजगारों की भर्ती होना थी उसमें मात्र 26 युवकों का ही चयन हुआ। इससे ही इस रोजगार मेले की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब निर्णय लिया है कि 18 जुलाई को भी उक्त मेला आष्टा में लगेगा। आष्टा प्रेस को भी इस लगें मेले से दूर रखा गया। प्रेस को कोई सूचना नही दी गई।

“जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 12.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 12.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 4.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 2.0, जावर में 0.0, इछावर में 4.0, भैरूंदा में 2.0, बुधनी में 40.0, रेहटी में 48.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

“जिले में 01 जून से 17 जुलाई तक 289.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में 01 जून से 17 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 289.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 424.4 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार

01 जून से 17 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 368.5, मिलीमीटर, श्यामपुर में 335.5, आष्टा में 246.0, जावर में 207.0, इछावर में 516.5, भैरूंदा में 200.2, बुधनी में 179.0 तथा रेहटी में 266.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!