Spread the love


आष्टा । आज नगर की सामाजिक संस्था आष्टा युवा संगठन, आष्टा यूथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आज शासकीय माडल हायर सेकंडरी स्कूल में एवम इंद्रा कालोनी के प्रथम मेन रोड पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राय सिंह मेवाड़ा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं।

धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेना चाहिए। कार्यकम में विकास खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह राजपूत ने कहा की पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है।

पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है।

पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में आष्टा युवा संगठन संस्था प्रमुख आनंद गोस्वामी ने बताया की राष्टीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवम राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देश अनुसार वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आष्टा युवा संगठन संस्था द्वारा रखा गया हे ।

जिसमे विभिन्न तरह के पौधे आष्टा नगर के गणमान्य नागरिकों ,पत्रकारो,युवा साथियों के द्वारा पचास से अधिक पौधे लगाए हे। इन सभी की देखभाल हर तीन माह में करके संस्था द्वारा राष्टीय विधि सेवा प्राधिकरण एवम राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के ऐप पर भेजी जाना हे ।

कार्यक्रम में बी आर सी सी अनिल कुमार श्रीवास्तव, पार्षद रवि शर्मा,तेज सिंह राठौर , तारा कटारिया ,माडल स्कूल के प्रधान अध्यापक श्री सी, एल पेठारी ,श्रीमती मीना सिंगी, पत्रकार किरण रांका, दिनेश शर्मा,पूर्व पार्षद पंकज यादव,बालिका छात्रावास प्रभारी समता शर्मा, श्री मति पार्वती शर्मा,धीरज सिंह राजपूत ,सार्धक शर्मा,स्कूल स्टाफ राजिया रेहमान,ममता आटेकार,सविता भारतीय,कमल ताम्रकार

लखन पाटीदार ,रोहित तोमर ,सुनील कुशवाह,सतीश मुकाती, जितेंद परमार ,सोनू श्रीवास्तव ,महेश राठी,संदीप गोतम,तेज सिंह जयासवाल, प्रकाश कुशवाह, नीरज सुराना ,पवन रांका,अभिषेक पाटीदार,गोलू यादव,नानू जैन,देवेंद्र बागवान,छगन कुशवाह,अन्नू कुशवाह धर्मराज सरसाय ,मुकेश चितोड़ा सहित संस्था वा विद्यालय का स्टाफ आदि उपस्थित रहे। सभी का आभार संस्था के कुशलपाल लाला द्वारा किया गया।

You missed

error: Content is protected !!