आष्टा । समाज में एक अच्छे नागरिक बनने के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान व लीडरशिप क्षमता का होना भी अत्यंत आवश्यक है तभी वह समाज में अपना स्थान बना सकता है| इसीलिए विद्यालय में प्रत्येक वर्ष छात्र-कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न कराए जाते हैं| इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज विद्यालय में द्वीप प्रज्वलन तथा सरस्वती माँ की पूजा के साथ इंवेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन व वादन प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात प्रथम राज ठाकुर हेड बॉय, सैयद महविश हेड गर्ल, अनुकूल चौधरी स्पोर्ट्स कैप्टन, पृथ्वीराज सिंह ठाकुर वाइस कैप्टन, अनन्या शर्मा लिटरेरी सेक्रेटरी, प्राची पवार कल्चरल सेक्रेटरी, चंद्रशेखर मातवंकर ब्रह्मपुत्र हाउस इंचार्ज, अनुज वर्मा हाउस कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, तन्वी बारंगे वाइस कैप्टन ब्रह्मपुत्र हाउस, अनिका राजवैद्य सीनियर प्रीफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस, आरव गोस्वामी जूनियर प्रीफेक्ट ब्रह्मपुत्र हाउस, रेवा तिवारी कावेरी हाउस इंचार्ज, मन्नत ठाकुर कैप्टन कावेरी हाउस,
योगिता ठाकुर वाइस कैप्टन कावेरी हाउस, ऐशना कासलीवाल सीनियर प्रीफेक्ट कावेरी हाउस, प्रतीक चौधरी जूनियर प्रीफेक्ट कावेरी हाउस, अंजली जोशी नर्मदा हाउस इंचार्ज, विर्ति छाजेड़ कैप्टन नर्मदा हाउस, सोनिया मालवीय वाइस कैप्टन नर्मदा हाउस, यशराज सिंह ठाकुर सीनियर प्रीफेक्ट नर्मदा हाउस, कनिष्का सुराणा जूनियर प्रीफेक्ट
नर्मदा हाउस, केविन क्रिस्टोफर यमुना हाउस इंचार्ज, एकांश मुंद्रा कैप्टन यमुना हाउस, निहारिका आर्य वाइस कैप्टन यमुना हाउस, ओजल सोनी सीनियर प्रीफेक्ट यमुना हाउस, उन्नति राठौर जूनियर प्रीफेक्ट यमुना हाउस के छात्र-छात्राओं को बनाया गया तथा उनको जिम्मेदारियां दी और इन नवनिर्वाचित सदस्यों को विद्यालय के निदेशक सैयद आदिल अली, प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा के द्वारा शपथ दिलाई व उनके माता पिता को मंच पर आमंत्रित कर उन्हे पौधे भेंट कर सम्मानित किया गया।
आज विद्यालय की ओर से नई पहल का पहला एलुमिनाई दिवस मानते हुए कक्षा 12वीं में अव्वल आए, व अपने परिवार, विद्यालय ही नहीं बल्कि अपने क्षेत्र व नगर का भी नाम रोशन किया ऐसे छात्रों को विद्यालय परिवार ने शील्ड(ट्रॉफी) तथा
उनके माता-पिता को पौधे देकर सम्मानित किया गया जिसमें कुशाग्र धारवां(जिले में प्रथम स्थान), मृदुल बड़जात्या (जिले में द्वितीय स्थान), शौर्य जैन, कनिष्का रणकौशल व हर्षित पटेल शामिल हैं वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने तथा विद्यालय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पाँच विद्यार्थियों में क्रिश मेवाड़ा,
विजय चौधरी, अनन्या शर्मा, तनिष्क जायसवाल, तनिष्का गहलोत को सम्मानित व उत्साहवर्धन हेतु उन्हें शील्ड(ट्रॉफी) तथा उनके माता-पिता को पौधे भेंट किए गए|
इस अवसर पर अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय में आयोजित होने वाली गतिविधियों तथा उच्च शिक्षण कार्य के लिए विद्यालय की प्रशंसा की| अंत में प्राचार्या डॉ. संगीता सिन्हा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|