Spread the love

आष्टा । यू तो बारिश ने इस बार समय से पूर्व ही दस्तक दे दी थी,लेकिन दस्तक के साथ ही जैसी तेज झमाझम बारिश की अब उम्मीद थी,वैसी नही होने से अब सब तरफ़ तेज बारिश की उम्मीद लगाये बैठे है।

लेकिन इंद्रदेवता उम्मीद तो बंधाते है लेकिन उम्मीद पर खरे नही उतरने से मायूसी छाई हुई है। वैसे पूरे सीहोर जिले को अच्छी झमाझम बारिश की दरकार है। इस सीजन में आष्टा में आज दिनांक 5 जुलाई तक पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन इंच बारिश कम हुई है।

राजस्व रिकार्ड अनुसार वर्ष 2023 में 5 जुलाई की सुबाह 8 बजे तक आष्टा में 189 मिमी बारिश ( लगभग 8 इंच ) बारिश हुई थी। जबकि इस वर्ष 2024 में आज दिनांक 5 जुलाई तक आष्टा में राजस्व रिकार्ड अनुसार 119 मिमी (लगभग 5 इंच ) ही बारिश हुई है,जो पिछले साल की अपेक्षा 70 मिमी कम है।

अगर पूरे सीहोर जिले की बात करे तो जिले में अभी जो औसत बारिश है वो करीब 16 मिमी कम है। आज सुबाह तक जिले में 165.4 मिमी बारिश हुई है।

खेतो में खड़ी फसलों की स्तिथि अभी तो ठीक,दवा छिटकने,डावरे निकालने शुरू

शुरुआती दौर में अच्छी बारिश हो जाने पर क्षेत्र में शुरू हुई सोयाबीन,मक्का,मुमफली सहित अन्य कृषि उपज की बोवनी का कार्य आष्टा क्षेत्र में लगभग 99% पूर्ण हो चुका है। बोवनी भी लगभग जम जाने के बाद किसान अब चरामार दवा छिड़कने के साथ ही चारा खत्म करने हेतु डावरे भी शुरू कर दिये है।

कृषि विभाग के एसएडीओ श्री बी एस मेवाडा ने चर्चा में बताया की आष्टा क्षेत्र में आज की स्तिथि में खड़ी फसलों की स्तिथि अच्छी है। सिद्दीकगंज क्षेत्र के दो चार ग्रामो में वहां के किसानों ने प्रयाप्त पानी नही होने के बाद भी बोवनी कर दी थी अब उन ग्रामो में डबल बोवनी की जा रही है।

आष्टा क्षेत्र में बोवनी कार्य लगभग 100% निपट गया है। बारिश कम तो है लेकिन अभी आठ दस दिन भी अगर बारिश नही होती है तो धक सकता है। लेकिन बारिश की सब ओर दरकार है।

“जिले में 01 जून से 05 जुलाई तक 165.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में बीते 24 घंटे में प्रात: 08 बजे तक 3.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 2.0, बुधनी में 15.0, रेहटी में 9.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

“जिले में 01 जून से 05 जुलाई तक 165.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज”

जिले में 01 जून से 05 जुलाई को प्रात: 8 बजे तक 165.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 181.6 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है।

अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 05 जुलाई 2024 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 240.2, मिलीमीटर, श्यामपुर में 224.5, आष्टा में 119.0, जावर में 133.0, इछावर में 266.0, भैरूंदा में 109.0, बुधनी में 112.0 तथा रेहटी में 119.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!