Spread the love

“सीहोर कोतवाली पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर चोरी गया पिकअप वाहन व कृषि यन्त्र पंप
6,50,000 /-का मशरूका किया जप्त”

थाना कोतवाली अन्तर्गत फरियादी फरियादी संतोष अग्रवाल पिता रतनलाल उम्र 35 साल ने दिनांक 14 /06/24 को रिपोर्ट किया कि मिडंका बड़नगर भारत पचलाना उज्जैन में रहता हूं ड्राइवर का काम करता हूं

दिनांक 13/6/24 को दोपहर करीबन 1:00 बजे बोलोरो पिकअप क्रमांक एमपी 13 G B4823 में बडनगर से अमन वाला फैक्ट्री से ट्रैक्टर द्वारा खेती में दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंप जिसकी कीमत करीबन ₹200000 लोड कर सीहोर के लिए निकला था ।

रात्रि करीबन 11:00 बजे सीहोर के मंत्री पेट्रोल पंप इंदौर नाका के सामने पहुंचकर अमन एग्रो के मालिक को फोन लगाया जिन्होंने बताया कि माल सुबह खाली करेंगे तो मैं लोडिंग वाहन को अमन एग्रो के सामने रोड पर खड़ी कर पास में बने माताजी के मंदिर में जाकर सो गया ।

आज दिनांक 16/6/24 को सुबह का रिबन 6:00 बजे उठा तो देख मेरी लोडिंग पिक अप खड़े किए स्थान पर नहीं दिखी आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चला मेरी गाड़ी की कीमत करीबन 4,50,000/-( साढ़े चार लाख )रुपए है

कुल मसरूका करीबन 6,50,000/-(साढ़े छह लाख )रुपए है जो कोई अज्ञात चोर मेरी गाड़ी पिकअप बोलेरो को माल सहित चोरी कर ले गया है। फरियादी पिकअप चालक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 427 /24 धारा 379 भादवी का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया ।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मयंक अवस्थी एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री निंरजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन मे चोरी करने बाले अज्ञात आरोपियों की तलाश, पतारसी के लिये टीम गठित की गयी थी।

दौराने तलाश सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं तकनीकी रूप से एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही अंकित कुमार पिता राम चरण पूरविया उम्र 19साल निवासी हरिजन मोहल्ला बेहरावल तहसील कालापीपल एवं पवन कोरिया पिता लाखन सिंह चौडिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया तहसील सुजालपुर जिला शाजापुर से पूछताछ करने पर उक्त दोनों आरोपी गण द्वारा इंदौर नाका सीहोर से पिकअप वाहन लोडिंग एवं दवाई छिटने वाले चार नग बड़े पंपचोरी करना स्वीकार किया ।

प्रकरण में निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गयी पिकअप महिंद्रा एवं चार पंप बड़े दवा छिटने वाले कुल कीमती माल 6,50,000/-जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी


1 पवन चोडिया पिता लखन सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेजडिया थाना सुजालपुर जिला शाजापुर 2. अंकित कुमार पिता राम चरण पुरविया उम्र 19 साल निवासी हरिजन मोहल्ला वेरावल तहसील कालापीपल

“आरोपी पवन चोड़िया का आपराधिक रिकार्ड”

1)अप क्र 74/24 धारा :-25 आर्म्स एक्ट थाना अकोदिया जिला शाजापुर
2)अप क्र 129/21 धारा 379ipc थाना अकोदिया जिला शाजापुर
3)अप क्र 200/20 धारा 379ipc थाना शुजालपुर जिला शाजापुर
4)अप क्र 142/24 धारा 379ipc थाना पार्वती जिला सीहोर
5)अप क्र 427/24 धारा 379ipc थाना कोतवाली जिला सीहोर


उक्त चोरी का पर्दाफाश एंव आरोपी की गिरफतारी मे जिन पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा उनमें से निरीक्षक गिरीश दुबे थाना प्रभारी कोतवाली,उनि मनोज मालवीय,प्र आर महेंद्र मेवाड़ा, प्र आर महेंद्र कुमार , प्रधान आरक्षक सुनीलयादव, आर चंद्रभान सेन, आरक्षक विष्णु भगवान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

“भैरुंदा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही,03 आरोपियों से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त,आरोपियों पर संदेह होने से पूर्व से रखी जा रही थी नजर
1 सप्लायर और 2 खरीददार सहित 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में”

सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूँदा के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था।

पुलिस के विशेष दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भंवर सिंह बारेला निवासी ग्राम बसंतपुर के घर पर दो लोग आए हैं, घर के बाहर काले रंग की प्लैटिना एमपी 47 ZA 9433 खड़ी है जिनके पास गांजा होने की सूचना है।

मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु हमराह बल के मौके पर पहुंच कर दबिश दी गई जो मौके पर 1.भंवर सिंह बारेला पिता धनसिंह बारेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भैरूंदा
2.पवन लोदवाल पिता भागीरथ लोदवाल उम्र 37 साल निवासी ग्राम हमीदगंज थाना गोपालपुर


3.दिनेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भैरूंदा तीनों से मौके पर पृथक पृथक पूछताछ की गई। मौके पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाकर भंवर सिंह बारेला के घर की तलाशी लेने पर भंवर सिंह बारेला के घर के कमरे में रखे पलंग के नीचे सफेद प्लास्टिक की बोरी मिली

जिसको खोलकर चेक किया गया जिसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया व आरोपी पवन लोदवाल एवं दिनेश कुमार के कब्जे से एक हरे रंग का रेगजीन का बैग मिला जिसमें गांजे जैसी गंध का पदार्थ भरा हुआ मिला। आरोपी भंवर सिंह बारेला के कब्जे से जप्त मादक पदार्थ का वजन 8 किलो एवं खरीददार पवन लोदवाल व दिनेश कुमार के पास से जप्त बैग में मादक पदार्थ का वजन 4 किलो 200 ग्राम पाया गया।

तीनों आरोपी गणों के कब्जे से कुल 12 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक एमपी 47 ZA 9433 कीमती करीबन 60000 को जप्त कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई।

तीनों आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गणों को माननीय विशेष न्यायालय सीहोर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गांजे के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
“जप्त किया गया मशरूका का विवरण”

1.मादक पदार्थ गांजा कुल 12 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन ₹2,00000
2.मोटरसाइकिल प्लैटिना मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक MP47 ZA 9433 कीमती करीबन 60,000 रु
कुल जप्तशुदा मशरूका कीमती करीबन 2,60000 रुपए
इस मामले में पकड़े गये आरोपियों के नाम


1.भंवर सिंह बारेला पिता धन सिंह बारेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा
2.पवन लोदावल पिता भागीरथ लोदावल उम्र 37 साल निवासी ग्राम हमीदगंज तुमड़ी थाना गोपालपुर 3.दिनेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा है।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी, उप निरी राजेश यादव, उप निरी श्याम सूर्यवंशी, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, प्रआर. दिनेश जाट, आर. दीपक जाटव, आर. राजीव, आर. पुष्पेंद्र, मआर वैशाली की सराहनीय भूमिका रही है।

error: Content is protected !!