Spread the love

आष्टा थाने का नया भवन, कल होगा लोकार्पण

आष्टा । लम्बे समय से आष्टा थाने का बन कर तैयार थाना भवन अपने उद्घाटन का इंतजार कर रहा था,लेकिन पहले विधानसभा के ओर उसके बाद लोकसभा के चुनाव के कारण इस नये भवन का लोकार्पण नही हो पाया था।

अब कल 26 जून को इस नये थाना भवन का लोकार्पण होने जा रहा है। नया भवन नये संसाधनों को अपने मे समाहित कर नये रूप में नजर आयेगा।

आष्टा टीआई रविन्द्र यादव ने बताया की कल दोपहर 1 बजे मप्र शासन के राजस्व मंत्री श्री करणसिंह वर्मा,देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,

आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर के कर कमलों से मप्र पुलिस हाऊसिंग बोर्ड द्वारा करीब 94 लाख की लागत से बने आष्टा थाने के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे।


लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी सहित वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्तिथ रहेंगे।

error: Content is protected !!