Spread the love

आष्टा । आज होटल व्यापारी संघ (मेन) के नव निर्वाचित अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल एवं संरक्षक धनरूपमल जैन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक निवास पर पहुच कर उनसे भेंट की एवं परिचय कराया।

विधायक निवास पर पहुचे नये अध्यक्ष सौरभ जैन,संरक्षक धनरूपमल जैन का विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने शाल एवं साफा बांध कर सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया

एवं मिले नये दायित्व के प्रति बधाई देते हुए कहा की आप सभी स्वतंत्र होकर व्यापार करे,आपको कही भी,कभी भी अगर कभी भी कोई परेशानी आये तो आपका ये विधायक आप सबके साथ हमेशा खड़ा है।

इस अवसर पर संघ के संरक्षक धनरूप मल जैन, अध्यक्ष सौरभ जैन शीतल, तेज सिंहराठौड़ (पार्षद ), वीरेंद्र ठाकुर जवार , प्रभात धड़ीवाल, उत्थान धरवा एवं अष्टा होटल व्यापारी संघ मेन के व्यापारी सदस्य गण मुकेश जैन ,दिलीप वशिष्ट , नरेश लक्ष्मी ,उज्वल जैन , पवन श्री श्री माल , मुकेश मेवाड़ा ,संजय वशिष्ठ , मनोहर मेवाड़ा, नरेश खत्री , किशोर वशिष्ठ , हर्ष राठौर ,भानु मेवाड़ा लोकेंद्र वशिष्ट उपस्थित थे।

error: Content is protected !!