Spread the love

“सीहोर जिले में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत सभी बूथों पर आयोजित होंगे वृक्षारोपण कार्यक्रम,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल कार्यक्रम के जिला प्रभारी नियुक्त”

मप्र भाजपा के आव्हान पर 5 जून बुध्द जयंती पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में एक पेड़ लगा कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का श्री गणेश किया गया । उसी के तहत 23 जून से 6 जुलाई तक मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने इस अभियान को बूथ स्तर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है । सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने एक “पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम बूथ स्तर पर संपन्न कराने हेतु सीहोर जिला भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री श्री धारा सिंह पटेल को कार्यक्रम का जिला प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष कल्याणसिंह ठाकुर एवं लखन यादव को जिला सह प्रभारी नियुक्त किया है । सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री धारा सिंह पटेल ने सीहोर जिले के सभी 22 मंडलों में बूथ स्तर पर उक्त कार्यक्रम संपन्न करने हेतु प्रत्येक मंडल में एक प्रभारी की नियुक्ति की है,उक्त की गई नियुक्ति के तहत मंडल प्रभारी मंडल के सभी बूथों पर 23 जून से 6 जुलाई तक बूथ स्तर पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम आयोजित कर उन सभी कार्यक्रमों के फोटो, वीडियो, सेल्फी लेकर संगठन ऐप पर लोड करेंगे ।

सुशील संचेती ने बताया कि जिला प्रभारी धारा सिंह पटेल ने सीहोर जिले के आष्टा नगर मंडल धनरूपमल जैन,आष्टा ग्रामीण यशवंत पटेल,कोठरी मंडल देवराज वर्मा,मैना मंडल मनोहर पटेल, जावर मंडल विजेन्द्रसिंह ठाकुर,मगरदा मंडल नीरज सोलंकी, सीहोर मंडल आशीष पचौरी,अहमदपुर मंडल सुरेन्द्रसिंह राजपूत,दोराह मंडल राकेश पटेल,श्यामपुर मंडल जितेंद्र वर्मा,गुडभेला मंडल ठाकुर मेवाडा,मुंडला मंडल जोगेंद्र पटेल,इछावर मंडल देवेंद्र वर्मा,बरखेड़ी मंडल गौतम शर्मा,बिलकिसगंज मंडल राधेश्याम मेवाडा,शाहगंज मंडल विनीत राजपूत,बुधनी मंडल संतोष गौर,सलकनपुर मंडल पुरषोत्तम यादव,चकल्दी मंडल श्रवण व्यास,भेरुन्दा मंडल कपिल खंडेलवाल,गोपालपुर मंडल अभिषेक चौहान,लाड़कुई मंडल डॉ सुभाष शर्मा को उक्त कार्यक्रम का मंडल प्रभारी नियुक्त किया है।

“धारा 370 हटाकर डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के स्वप्न को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने साकार किया विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर
आष्टा के बूथ क्रमांक 163 सुभाष नगर में प. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हे पुष्पांजली अर्पित कर याद किया”

आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि 23 जून 1953 में रहस्यमई परिस्थितियों मे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मृत्यु हुई थी। भारत की राजनीतिक गतिविधियों में डॉक्टर साहब का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा कश्मीर के लिए उन्होंने जन जाग्रति अभियान चलाया उन्होंने नारा दिया की इस देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा ।

आज जो हम 370 हटाने के बाद का कश्मीर देख रहे है ये श्यामाप्रसाद मुखर्जी के सपनो का कश्मीर है। मुखर्जी के स्वप्न को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुरा किया है। इस अवसर पर बूथ क्र 163 पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री एमपी शुक्ला का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में बुथ क्रमांक 163 के वरिष्ठ एमपी शुक्ला, बुथ अध्यक्ष निलेश कुमार शर्मा, तोषनारायण भुतिया, जितेन्द्र कुमार दुबे एडवोकेट, दिनेश सोलंकी, राजेश पचलासिया, अनिल महेश्वरी, आदेश शर्मा, धर्मेन्द्र परिहार, राजपाल मालवीय, एवं बुथ के सदस्य गण उपस्थित रहे ।

“ग्रामों के विकास हेतु धन की कोई कमी नही आने दूंगा आष्टा विधानसभा को नंबर वन बनाना ही मेरा लक्ष्य- विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर”

जावर मंडल के अंर्तगत विभिन्न ग्रामों में आज जनसंपर्क कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आम जन मानस की समस्या सुनी एवम् ग्रामीण जनों की मांग पर विकास कार्यों के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए । ज्ञात हो की कुछ दिन पहले विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा जनपद पंचायत आष्टा में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए की विकास कार्यों पर सौ दिन की योजना पर काम करना है।

विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा जिसकी शुरुआत रविवार से ग्राम चिन्नोठा,लाखिया, कोदकपुरा ग्राम पहुंचकर वहां के ग्रामीणों और किसान बंधुओ से चर्चा की । इसी प्रकार नानजी पुरा में देव दर्शन कर कमल सिंह पडियार का सम्मान किया । ग्राम उरली कुरली गाजना में किसानो एवम् ग्रामीण जनों से मुलाकात की एवम तुरंत संबंधित अधिकारियों से बात कर निराकरण किया । इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केंद्र सरकारों की विभिन्न योजनाओं को विस्तार पूर्वक समझाया प्रधानमंत्री आवास योजना, से पक्के मकान किसान सम्मान निधि आयुष्मान कार्ड से ईलाज लाड़ली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के साथ कन्यादान योजना के लाभ किस तरह मिलेंगे।


प्रति दिन विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जनसंपर्क कर लोगों के बीच पहुचेगे । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण युवा साथी मातृ शक्ति उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!