आष्टा । जब ग्राम की जनता चनुनाव में अपने पंच,सरपंच,उप सरपंच को चुनती है तो उसके पीछे ग्रामीणों की एक ही भावना होती है कि उसके गांव का,गांव की गलियों,चौक, चौराहों का विकास हो,समस्याओं का समाधान हो।
कई पंचायतें इसमें सफल होती है और कई पंचायत विफल। ऐसी ही आष्टा जनपद की एक बड़ी ग्राम पंचायत है मेहतवाड़ा जहां यहा की सरपंच एवं युवा उप सरपंच ग्रामीणों के सपने को विकास की सौगातें दे कर पूरा कर रहे है।
पंचायतों को कई निधियों से विकास की राशि मिलती है। ऐसी ही निधियों से मिली राशि से ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा ने ग्राम के
उबड़ खाबड़ खराब मार्ग का रिकार्ड समय लगभग 15 दिनों में करीब 30 हजार मीटर लंबी कंक्रीट की सड़क का निर्माण कार्य करा कर एक रिकॉर्ड कायम कर ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी है।
ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा के युवा उप सरपंच धर्मेन्द्र आजादसिंह पहलवान ने बताया कि
ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम मेहतवाड़ा में सीसी रोड का मुख्य पुराने मार्ग के पास
स्तिथ यात्री प्रतीक्षालय से पुलिस चौकी, हायर सेकेंडरी स्कूल, कन्या माध्यमिक शाला,पटेल बाखल तक करीब 30 हजार मीटर का कार्य मात्र 15 दिन में पूर्ण किया गया है।
धर्मेंद्र आजाद सिंह पहलवान ने बताया की उक्त कंक्रीट रोड के निर्माण का कार्य 4 जून 24 को शुरू किया था और 17 जून को उक्त कार्य पूरा कर ग्रामीण जनों को एक अच्छे मार्ग की सौगात उपलब्ध कराई है।