Spread the love

आष्टा । 13व 14 जून की दरमियानी रात में एसडीओपी आष्टा के मार्गदर्शन में अनुभाग के चारों थानो ने अपने अपने थाना क्षेत्र में औचक कॉम्बिग गस्त की गई ।

कांम्बिग गस्त के दौरान आष्टा अनुभाग पुलिस नें 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी कुल 27 वारंटियों को दबोचा । इसमें थाना आष्टा ने 12 ,जावर ने 10, सिद्दीकगंज 03,पार्वती ने 02 वारंटियों को पकडा।


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा समस्त अनुभागीय अधिकारी व थाना प्रभारीयों को दिये है कि ऐसे अपराधी जो कई दिनों से फरार चल रहे है ,स्थाई वारंटी

,गिरफ्तारी वारंटियों जो पुलिस से बचते फिर रहे है की धरपकड एवं आपराधिक प्रवृत्ति को लोगो में पुलिस ओर कानून के प्रति भय बनाये रखने के लिये सुनिय़ोजित ओचक काम्बिग गस्त करने के निर्देश जारी किये गये है।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव,थाना प्रभारी जावर आर.एन. मालवीय,थाना प्रभारी सिद्दीकगंज गोपिन्द्रसिंह राजपूत,थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा के नेतृत्व में अपनी -अपनी टीम के साथा अपने-अपने थाना क्षेत्र में ओचक कांबिग गस्त कर वांछित अपराधियो की तलाश की गई ।

जिसमें थाना आष्टा की टीम ने 07 स्थाई व 05 गिरफ्तारी कुल 12, थाना जावर की टीम ने 01 स्थाई 09 गिरफ्तारी कुल 10,थाना सिद्दीकगंज की टीम नें 02 स्थाई 01 गिरफ्तारी एवं थाना पार्वती की टीम नें 02 गिरफ्तारी ।

इस प्रकार पुरे आष्टा अनुभाग ने कुल 10 स्थाई व 17 गिरफ्तारी कुल 27 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन से ऐसे ओचक कॉम्बिंग गश्त लगातार की जायेगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किये जा सके ।

You missed

error: Content is protected !!