
आष्टा । एक समय था जब आष्टा में जनसंघी विचारधारा में रंगे नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री किशन केप्टिन की चुनाव में जो दबंग आवाज गूंजती थी। पार्षद से लेकर सांसद तक के हर चुनाव में उनका प्रचार का जो अनोखा तरीका था वो पूरे जिले में गूंजता था।

कट्टर सनातनी विचारधारा के पोषक,हिंदूवादी नेता श्री किशन केप्टिन का आज निधन हो गया। उनके कन्नौद रोड स्तिथ निवास से आज उनकी अंतिम यात्रा निकली एवं स्थानीय शमशान घाट पर उनके पुत्रों ने मुखग्नि दी एवं उनेह अंतिम बिदा दी।

अंतिम यात्रा के पूर्व आज उनके निवास पर पहुचे आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा सहित भाजपा के पदाधिकारी, पार्षदों आदि ने

स्वर्गीय श्री किशन केप्टिन जी को भाजपा का ध्वज ओड़ा कर उनेह केसरिया दुपट्टा समर्पित किया एवं सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर भाजपा की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर स्थानीय शमशान घाट पर भी पंच लकड़ी की क्रिया के पूर्व श्रद्धांजलि दी ।
