सीहोर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत विदिशा, भोपाल तथा देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित महिला पालिटेक्निक कॉलेज में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर की उपस्थिति में पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गई। प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को प्राप्त मत विधानसभावर इस प्रकार हैं।
“इछावर विधानसभा”
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून को महिला पालिटेक्निक कालेज में सम्पन्न हुई। लोकसभा संसदीय क्षेत्र विदिशा के अंतर्गत इछावर विधानसभा से अभ्यर्थी श्री किशनलाल लडिया को कुल 2012 मत मिले। श्री प्रतापभानु शर्मा को 41361 मत , श्री शिवराज सिहं चौहान को 135025 मत, श्री कमलेश कुमार गौर को 1012 मत, श्री धर्मवीर भारती को 437 मत , श्री धर्मेंद्र सिहं पवार (गोलू भैया) को 106 मत, श्री भीकम सिहं कुशवाह को 73 मत, श्री भाई मुंशीलाल सिलावट को 144 मत, श्री सीमा वर्मा को 129 मत, श्री अब्दुल जब्बार को 132 मत, श्री अब्दुल रशीद को 211 मत, श्री धूलसिंह धम को 482 मत, श्री सत्येंद्र सिहं सिसोदिया को 315 मत तथा इनमें से कोई नही ( नोटा ) को 1065 मत मिले हैं।
“बुदनी विधानसभा”
लोकसभा संसदीय क्षेत्र विदिशा के अंतर्गत बुदनी विधानसभा से श्री किशनलाल लडिया को कुल 1212 मत मिले हैं। श्री प्रतापभानु शर्मा को 37190 मत , श्री शिवराज सिहं चौहान को 182989 मत, श्री कमलेश कुमार गौर को 1240 मत, श्री धर्मवीर भारती को 434 मत, श्री धर्मेंद्र सिहं पवार (गोलू भैया) को 234 मत, श्री भीकम सिहं कुशवाह को 100 मत, श्री भाई मुंशीलाल सिलावट को 131 मत, श्री सीमा वर्मा को 136 मत, श्री अब्दुल जब्बार को 114 मत, श्री अब्दुल रशीद को 244 मत, श्री धूलसिंह धम को 534 मत, श्री सत्येंद्र सिहं सिसोदिया को 354 मत तथा इनमें से कोई नही ( नोटा ) को 1092 मत मिले हैं।
“आष्टा विधानसभा”
लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत आष्टा विधानसभा से श्री महेंद्र सिंह सोलंकी को 130994 मत मिले हैं। श्री राजेंद्र राधाकिशन मालवीय को 82364 मत, श्री राजेंद्र सिंह चौखुटिया को 1733 मत, श्री रामप्रसाद को 825 मत, एडवोकेट विद्यराज मालवीय को 268 मत, श्री हेमराज पूनमचंद्र बामनिया को 147 मत, इंजि. दीपक रमेशचंद्र को 221 मत, श्री नितिन वर्मा को 353 मत तथा इनमें से कोई नही ( नोटा) को 1337 मत मिले हैं।
“सीहोर विधानसभा”
लोकसभा संसदीय क्षेत्र भोपाल के अंतर्गत सीहोर विधानसभा से श्री एडवोकेट अरूण श्रीवास्तव को 40304 मत मिले हैं। श्री आलोक शर्मा को 123455 मत, श्री भानू प्रताप सिंह को 2311 मत, श्री अजय कुमार पाठक को 120 मत, श्री अब्दुल ताहिर एडवोकेट (बबलू रजनीकांत) आत्मज सय्यद पहलवान अंसारी को 91 मत , श्री अक्षय गोठी को 60 मत, श्री धनराज शिंदे को 81 मत , बलराम सिंह तौमर को 63 मत, श्री बाबूलाल सेन को 98 मत, श्री मुदित चौरसिया को 91 मत, श्री मुदित भटनागर को 64 मत, श्री रामप्रसाद पटेल को 79 मत, श्री संजय कुमार सरोज को 120 मत, मो. अशरफ को 134 मत, श्री अंकित राय को 164 मत, श्री जयसिंह को 334 मत, दीनदयाल अहिरवार उर्फ दीनू भैया को 648 मत, श्री भारती यादव को 454 मत, श्री आरके महाजन को 115 मत, श्री मेथिली शरण गुप्ता को 53 मत, श्री राजेश कीर को 66 मत, श्री हितेंद्र सहारे ( बाबा ) को 62 मत तथा इनमें से कोई नहीं ( नोटा ) को 454 मत मिले हैं।