आष्टा । नगर के श्री दिगंबर जैन समाज के 35 स्वजातीय बंधुओ को नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा पचरंगी झंडा दिखाकर अष्टापद तीर्थ के लिए तीर्थंयात्रियों को रवाना किया गयाl
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि पंकज श्रीमाल अष्टपगा ने जो पहल की है वह अनुकरणीय पहल है, इतने बड़े जत्थे के संघ को तीर्थ के लिए प्रेरित करना बहुत बड़ी बात हैl प्रभु आपकी मेहनत को सफल करें और आपको जितने उत्साह से जा रहे है हसीं ख़ुशी से तीर्थ करके लौटे यही प्रभु से प्रार्थना हैl
यात्रा संचालक पंकज श्रीमल अष्टपगा ने जानकारी देते हुए बताया कि जत्था नगर के सुराणा पैलेस से आज रवाना किया गया है जो 10 दिवसीय यात्रा कर अयोध्या, बनारस, हरिद्वार प्रयागराज, ऋषिकेश व अन्य जैन तीर्थ होते हुवे बद्रीनाथ पहुंचेगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंग मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, डॉ मीना सिंगी, विनीत सिंगी, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद तेजसिंह मेवाड़ा,
पार्षद लता तेजपाल मुकाती, प्रदीप प्रगति, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र गंगवाल, शैलेष जैन, मनोज जैन, मनोज सेठी, संतोष जादूगर, दिगंबर जैन पंचायत समिति अध्यक्ष आनंद पोरवाल, सुरेंद्र जैन, पवन अलीपुर, संदीप नीलबड़, संदीप चायघर, संजय जैन शिक्षक, मनोज जेवीजी, अरुण अष्टपगा, सुनील प्रगति आदि मौजूद थेl