Spread the love

आष्टा । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि गुटों में बंटी कांग्रेस ने अलग अलग मनाई। आष्टा में एक गुट ने कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कमलसिंह चौहान के आतिथ्य में मनाई गई। यहा कांग्रेस जनों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही उपस्थित वक्ताओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के भारत के विकास में योगदान पर अपनी बात रखी और कहा कि

आज भारत जिस उचाइयो पर पहुंचा है उसका एक कारण श्री राजीव गांधी की आधुनिक सोच एवं कंप्यूटर क्रांति का परिणाम हैं । इस अवसर पर विधानसभा प्रत्याशी रहे कमल सिंह चौहान,भैया मिया, अनार सिंह मेवाडा, सुनील सेठी, बी एस वर्मा, शेख नईमुद्दीन, ठाकुर प्रसाद वर्मा, विश्राम सिंह ठाकुर, अजय सिंह, अर्जुन, सूरज सिंह ठाकुर, लाखन खंडारे, सलीम अंसारी, शमीउद्दीन संदीप ठाकुर, अमित पटेल,चंदरसिंह ठाकुर, अंशुल ठाकुर, पटेल रामचंद्र दवरिया, जगदीश द्रविड़ ऋषि ठाकुर उदय सिंह ठाकुर रोहित ठाकुर प्यारे मियां सिद्धांत सेठी

छगन मालवीय राहुल वर्मा प्रदीप जाट भोलू सिंह ठाकुर ठाकुर पंकज मुकाती घनश्याम वर्मा जगदीश द्रविड़ आदि मौजूद थे कार्यक्रम का आयोजन यूथ कांग्रेस द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन इदरीश मंसूरी एवं आभार धर्मेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया

“देश मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक थे शहीद राजीव गांधी कैलाश परमार
कांग्रेस जन ने पुण्य तिथि पर दी श्रद्धांजलि”

इतिहास में गांधी परिवार की पहचान सेवा और शहादत से है । भारत मे कम्प्यूटर क्रांति के जनक और सम्पूर्ण विश्व मे अपने सौम्य तथा प्रभावशाली व्यक्तित्व से देश का मान बढा कर अमर हुए स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनो की बेवफाई का दंश झेल कर भी शालीनता और साहस नही छोड़ा । वे संतुक्त राष्ट्र संघ में पृथ्वी बचाओ आंदोलन का विजन देने वाले पहले नेता थे । राजीव गांधी अपनी मां श्रीमती इंदिरा गांधी की तरह जनता को ही सर्वेसर्वा मानते थे आम जन से घुलने मिलने के दौरान ही 21 मई ( 1991) को ही मानव बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी गयी । स्व. राजीव गांधी ने अपने एक कार्यकाल में ही देश को तकनीकी युग मे पहुंचा दिया था । जन सरोकार से जुड़े उनके काम और उनकी शहादत को भारत वासी कभी नही भूलेंगे । यह बात प्रदेश कांग्रेस महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने अपने कार्यालय के सभागार में पूर्व प्रधान मंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर मौजूद कांग्रेस जन को संबोधित करते हए कही । श्री परमार ने कहा कि राजीव गांधी ने 400 से भी अधिक लोकसभा सीट जीत कर भी देश में लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत किया था ।


इसके पूर्व स्व राजीव गांधी के चित्र पर सभी उपस्थित जन ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर सुभाष नामदेव , शैलेश राठौर , नरेंद्र कुशवाह , अर्जुन अजय , सुनील प्रगति , नोशे खान , अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह परमार , सी के जैन, शिवेंदु दंसौदी , सुमित पटेल, नरेंद्र ठाकुर विजय सिंह खिंची , डॉ परमार आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!