सीहोर । थाना इछावर पर दिनांक 05.05.2024 को फरियादी सुरेश कोरकू पिता रंगलाल कोरकू निवासी नादान व्दारा उसका हाईवा डम्पर क्रमांक MP 04 HE 5714 के नादान रोड से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी । जिसका अपराध क्रमांक 180/2024 धारा 379 भादवि भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी भैरुंदा श्री दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में पुलिस थाना इछावर की टीम गठित ने
अंतर्राजीय चोर गिरोह के शातिर पांच आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपीयों से एक डम्पर, दो कार , मोबाईल, वाईफाई कैमरा, डोंगल सहित करीब 60 लाख का मश्रूका जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
दौराने अनुसंधान गठित पुलिस टीम व्दारा घटना स्थल, बैंक व टोल प्लाजा व अन्य स्थानों करीब 600 कि.मी. तक के रुट के करीब 200-250 सीसीटीवी फुटेज को सूक्ष्मता से देखा गया जिनसे आरोपीयों की कार क्रमांक HR 96 A 2853 को चिन्हित किया गया एवं चोरी गये डम्पर को मेवात हरियाणा में ले जाना पाया गया।
सायबर सेल सीहोर की तकनीकी मदद से आरोपीयों को चिन्हित किया गया एवं मुखबरों तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। लगातार तलाश व पतारसी कर दिनांक 18.05.2024 को पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की एक हरियाणा की कार क्रमांक HR 51 BZ 6992 देहात क्षेत्र में घूमते हुए देखी गयी है जिसमें पांच संदिग्ध लोग बैठे है जो रोड़ पर खडे वाहनों की रैकी कर रहै है।
पुलिस थाना इछावर की टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नादान घाट से कार क्रमांक HR 51 BZ 6992 में पांच संदैहीयों को थाने लाकर पुछताछ की गई जिनके व्दारा डम्पर हाईवा चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये डम्पर को हरियाणा नूंह मेवात में ले जाकर रखना बताया।
पुलिस टीम व्दारा आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर से पुलिस रिमांड लिया गया एवं आरोपीयों से घटना चोरी किया गया डम्पर हाईवा क्रमांक MP 04 HE 5714 तथा घटना में प्रयोग की गई कार क्रमांक HR 96 A 2853 जप्त की गई। गिरफ्तार किये गये आरोपीयों को राजस्थान हरियाणा व म.प्र. में कई अपराध पंजीबध्द है एवं दो आरोपी शाहीद मेव व रईस मेव राजस्थान में जिला खैरथम एटीएम चोरी में वांछित है जिन पर दस-दस हजार रुपये का ईनाम उद्घोषित है।
जप्त की गई सामग्री – 01 हाईवा डम्पर, 01 मारुति ब्रेजा कार, 01 महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार, 05 एन्ड्रायड मोबाईल, 03 वाईफाई डोंगल, 01 वायरलेस स्मार्ट वाईफाई कैमरा, 02 पावर बैंक सहित करीब 60 लाख रुपये का मश्रुका जप्त किया गया है।
“गिरफ्तार किये गये आरोपीगण के नाम व पते”
01जैद मेव पिता उसमान मैव उम्र 28 साल निवासी ग्राम नागला खेडा झेरा
थाना बिछोर तह. पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा
02 जैकम मेव पिता इलियास मेव उम्र 32 साल निवासी खुशीपुर थाना रामगढ जिला अलवर राजस्थान हाल मुकाम ग्राम सतवास थाना कन्नोद जिला देवास
03 साहून मेव पिता अर्जुन मेव उम्र 25 साल निवासी ग्राम गोकुलपुर
थाना पुन्हाना तह. फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा
04.शाहिद पिता शुजाउद्दीन उर्फ शुजा जाति मेव उम्र 36 साल निवासीग्राम रायपुरी थाना सदर नूंह हरियाणा
05.रहीश मेव पिता शेर मोहम्मद उर्फ शेरु खाँ उम्र 27 साल जाति मेव निवासी विशम्बरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तरप्रदेश हाल मुकाम गुराक्षर थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा
उक्त सरानीय कार्य में निरीक्षक नीता देअरवाल थाना प्रभारी इछावर, उपनिरीक्षक कमलेश चौहान, प्र.आर. , धर्मेन्द्रसिंह, प्र.आर. विक्रम रघुवंशी, प्र.आर. चरणसिंह, आर. नरेन्द्र जाटस, सैनिक रोहित, सै. देवेन्द्र, सै. प्रेमसागर तथा सायबर टीम सीहोर प्र.आर. सुशील साल्वे, आरक्षक विवेक दांगी व आरक्षक विकास का महत्वपूर्ण योगदान रहा0जिन्हे पुरुस्कृत किया जावेगा।