Spread the love

सीहोर । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा जिले में अवैध शराब पकडने हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 142 लीटर शराब, कार व आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 20/05/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति विस्टा कार क्रमांक MP 43 C 3142 में अवैध शराब कोलार डेम तरफ से लेकर आ रहा है कि तस्दीक हेतु टीम ने आमडो घाट के उपर पहुंचकर कार को रोका तो चालक गेट खोलकर भागा व साईड में बैठा व्यक्ति भी गेट खोलकर जंगल में भागा । जिसे हमराह स्टाफ की मदद से चालक को पकडा नाम पता पूछा जिसने अपना नाम सुनील बारेला पिता रंगलाल बारेला उम्र 20 साल निवासी चतरकोटा हाल दिगवाड थाना रेहटी जिला सीहोर का होना तथा उससे कार में साईड में बैठा व्यक्ति का नाम पूछा तो संदीप ठाकुर पिता विक्रमसिंह राजपूत निवासी महागांव जदीद का होना बताया जो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया कार को चेक करने पर अवैध शराब रखी पाई गई ।

जिससे शराब रखने के संबंध में लाईसेंस का पूछा तो नही होना बताया। कार से कुल शराब 142 लीटर 200 एमएल शील बंद कुल कीमती 55,560 रुपये की मौके पाये जाने पर आरोपीगणो का पृथम दृष्टिया अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने पर अपराध कायम कर अवैध शराब को विधिवत् जप्त कर आरोपी सुनील बारेला को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी संदीप ठाकुर की तलाश जारी है एवं शराब लाने के स्त्रोतो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में प्रभारी रेहटी राजेश कहारे, टीम प्रभारी श्यामलाल वर्मा, प्रआर जयनारायण, प्रआर, सुमेरसिंह उइके, आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर. रामूलाल उइके, आर.प्रवीण की भूमिका रहीं।

You missed

error: Content is protected !!