Spread the love

“अनुविभाग के सभी विभाग का संयुक्त रक्तदान शिविर रविवार को सिविल अस्पताल में,नागरिको से भी रक्तदान की अपील”

सिविल अस्पताल आष्टा मेँ दिनांक 28 जुलाई रविवार को आष्टा अनुविभाग के सभी विभागों ने सयुंक्त रूप से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। जिसमे विकास खंड आष्टा के सभी विभाग प्रमुख के साथ सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी रक्तदान करने मेँ सहयोग करेंगे ।

अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति स्वाति उपाध्याय एवं खंड चिकित्सा अधिकारी ने नगर की आम जनता से भी उक्त शिविर में सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की है की रक्तदान महादान के इस शिविर में आकर वे भी रक्तदान कर सकते है ।


स्मरण रहें की ब्लॉक के प्रत्येक ग्राम मेँ स्वास्थ्य सेवाओं के उद्देश्य से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच दस्तक दल द्वारा घर घर जाकर की जा रही है जिन बच्चों मेँ खून की कमी पायी जाती है । ऐसे बच्चों को एकत्रित किया उक्त रक्त चढ़ाया जायेगा ।खून की कमी वाले बच्चों की इन्ही आवश्यकताओ को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया है ।

“साधना रांका ने आठ उपवास की कठिन तपस्या की,तपस्या की सफलता में
इंद्र देवता बने सहयोगी”

श्रावण मास और बारिश के मौसम के साथ ही साध्वी भगवंतों का चातुर्मास चल रहा हो और श्रावक – श्राविकाएं त्याग – तपस्या न करें, ऐसा संभव नहीं। श्री वर्धमान स्थानकवासी श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका ने साध्वी किरण बाला जी आदि ठाणा 5 की प्रेरणा से अठाई तप अर्थात आठ उपवास की कठिन तपस्या गुरुवार 25 जुलाई को पूर्ण की और शुक्रवार 26 जुलाई को पारणा उनके पति आनंद, पुत्र अंशूल, बहू आयुषी रांका एवं पुत्री आकांक्षा तांतेड आदि ने कराया।

नगर के श्री महावीर भवन स्थानक में चार महीने तक चातुर्मास के दौरान अधिक से अधिक धर्म – आराधना और उपवास के तेले की लड़ी अर्थात तीन उपवास एवं आयंबिल की तपस्या श्री महावीर भवन स्थानक में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य महासती किरण बाला जी महाराज साहब जी, स्वाध्याय प्रेमी पूज्य महासती शीतल जी, तत्व जिज्ञासु पूज्य महासती रेणु प्रभा जी,

सेवाभावी पूज्य महासती अनंत गुणा जी एवं पूज्य महासती कृतज्ञा जी ठाणा – 5 की प्रेरणा से चल रही है।श्राविका संघ अध्यक्ष श्रीमती साधना आनंद रांका ने 8 उपवास की तपस्या की है। पूज्य महासती किरण बाला जी आदि ठाणा 5 के अलावा शुजालपुर मंडी में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य कीर्ति सुधा जी आदि ठाणा 4 का श्रीमती रांका ने तपस्या के दौरान आशीर्वाद प्राप्त किया।

चल रहे चातुर्मास के अंतर्गत श्राविका
श्रीमती गुणमाला सुशील कुमार रांका एवं श्रीमती शीतल पीयूष कुमार रांका के शुक्रवार 26 जुलाई को 7–7 उपवास की तपस्या पूर्ण हुई।आप दोनों के ओर आगे भी तपस्या करने के भाव है।

वही श्रीमति रेखा पारस गांग ने 3–3 उपवास की तपस्या एवं
मेरु तप की तपस्या श्रीमती ऋतू गाँधी छाजेड़ द्वारा की गई।
आज प्रभावना राजेंद्र कुमार श्रेयांश तांतेड़ बैतूल परिवार एवं प्रेमचंद अखिलेश बनवट परिवार की ओर से वितरित की गई।

“आस्था की नगरी आष्टा में सौभाग्य आप को बुला रहा है ,गुणानुवृद्धि पावन वर्षायोग – 2024 कलश स्थापना महोत्सव 27 को एवं श्री भक्तांबर प्रशिक्षण शिविर 29 से अलीपुर में, 28 को किला मंदिर पर संगीतमय कलश स्थापना”

संयम और साधना का अपूर्व अवसर चातुर्मास के रूप में हमारे मध्य पुनः उपस्थित हुआ है। हम सभी के पुण्योदय से उच्चारणाचार्य श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण मुनि श्री 108 विनंद सागर जी महाराज एवं ऐलक 105 श्री विनमित सागर जी महाराज का चातुर्मास कराने का अवसर अरिहंत पुरम (अलीपुर ) आष्टा को प्राप्त हुआ है ।

वहीं संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज जी एवं नवाचार्य समय सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्पक्ष सागर महाराज, मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज, मुनिश्री निष्कंप सागर महाराज एवं मुनिश्री निष्काम सागर महाराज का चातुर्मास कराने का लाभ आष्टा समाज को श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर मिला है।

शनिवार 27 जुलाई को दोपहर 1 बजे अरिहंत पुरम अलीपुर मंदिर में चातुर्मास कलश स्थापना ब्रह्मचारी प्रदीप शास्त्री पीयूष जबलपुर द्वारा कराई जाएगी और 28 जुलाई को दोपहर 1 बजे श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर किला पर चातुर्मास कलश स्थापना विधानाचार्य धीरज भैय्या राहतगढ़ तथा संगीतकार अंकित जैन भोपाल द्वारा कराई जाएगी।

सोमवार 29 जुलाई से 48 दिवसीय श्री भक्तांबर प्रशिक्षण शिविर अलीपुर मंदिर में मुनिश्री विनंद सागर महाराज के पावन सानिध्य में होगा।अतः दोनों मंदिरों में आयोजित कलश स्थापना महोत्सव एवं अलीपुर मंदिर में श्री में सपरिवार सम्मिलित होकर पुण्यार्जन करने का आग्रह श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति व सकल जैन समाज आष्टा, चातुर्मास व मुनि सेवा समिति तथा श्री चंद्रप्रभ मंदिर समिति व मुनि सेवा समिति अरिहंत पुरम (अलीपुर) आष्टा ने किया है।

“जिसके मन में भगवान की पूजा अर्चना, स्वाध्याय आदि करने की भावना न हो वह व्यक्ति अमृत चखते हुए भी विषपान कर रहे — मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज
गल्ला व्यापारी संजय जैन चातुर्मास समिति के मुख्य संयोजक बने, समाज ने बहुमान किया”

अवसर चुकने के पश्चात बहुत अखरती है।जो अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर पाते हैं, वह सिर्फ पश्चाताप करते हैं। समझदार समय पर निर्णय लेकर अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। अच्छे लोग अवसर का इंतजार नहीं करते वह अवसर बनाते हैं। जिसके मन में भगवान की पूजा अर्चना, स्वाध्याय आदि करने की भावना न हो वह व्यक्ति अमृत चखते हुए भी विषपान कर रहे हैं।


उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज एवं नवाचार्य समय सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री निष्प्रह सागर महाराज ने कही।

आज धर्म सभा के दौरान गल्ला व्यापारी संजय छीतरमल जैन को चातुर्मास समिति का मुख्य संयोजक बनने पर उनका एवं परिवार का समाज के संरक्षक दिलीप सेठी, कैलाशचंद जैन, अध्यक्ष आनंद पोरवाल, महामंत्री कैलाश जैन चित्रलोक, श्रीमती श्वेता जैन बुलबुल, श्रीमती ज्योति पोरवाल, श्रीमती मोनिका जैन , हिमानी जैन पोरवाल ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। मुनिश्री ने कहा मंदिर और धर्म की क्रिया में मन लगाना चाहिए,मन नहीं लगता है तो दुकानदारी कर धन कमाओं और जीएसटी भरों।

अठारह दोषों से रहित भगवान की मूर्ति है। उन्हें देखकर आपके मन में अलग ही भाव आते हैं और मन में वैसा ही प्रतिबिम्ब आता है। आचार्य श्री कहते हैं विनय पैर छूने से नहीं, बल्कि आपके चेहरे पर मुस्कान हो और अलग ही भाव होते हैं। गिफ्ट बड़ा है या छोटा वह महत्व नहीं, महत्व गिफ्ट पाकर चेहरे पर प्रसन्नता आती है वह है। सबसे चंचल मन बंदर का होता है

लेकिन एक बंदर आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज का बड़ी तन्मयता के साथ आहार देख रहा था,जबकि वहां उपस्थित श्रद्धालु जन बातचीत कर रहे थे। अच्छे काम की अनुमोदना करें, अच्छे काम में विध्न नहीं डाले। कभी भी इर्ष्या के भाव नहीं आना चाहिए। हमारा धर्म कहता क्या है और होता क्या है ,यह देखें।

गृहस्थ के कर्तव्य से वंचित न करें। भारतीय श्रमण संस्कृति के अनुसार शुद्ध भोजन बना कर पहली रोटी गाय की निकालकर गाय को खिलाएं। अतिथि को भोजन कराएं।धर्म विरुद्ध आचरण नहीं फैलाएं। भारतीय संस्कृति में पहले सभी जाति, वर्ग के लोग शुद्ध भोजन करते थे। सनातन धर्म व सभी जाति के लोग छानकर पानी उपयोग करते हैं।बच्चे जो देखते हैं उसी का अनुशरण करते हैं। उन्हें साधु की चर्या की जानकारी नहीं होती है।

नवधा भक्ति पूरी होना चाहिए। चमत्कार तो आपकी आस्था और भक्ति में होती है। जटायु पक्षी को मोक्ष प्राप्त हुआ उसने चारित्र रिद्धि धारी तीन मुनिश्री के भाव से आहार देखा था। दान का अधिकार, सौभाग्य आपको मिला है,दया से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

“भारतीय स्टेट बैंक आष्टा चेस्ट ब्रांच को सीहोर ट्रांसफर करने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

भारतीय स्टेट बैंक आष्टा चेस्ट ब्रांच को आष्टा से सीहोर ट्रांसफर करने के विरोध में अनाज तिलहन व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन एवं व्यापार महासंघ आष्टा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी स्वाति उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताय गया कि, गल्ला मण्डी आष्टा एवं आष्टा के लगभग सभी व्यापारियों एवं आष्टा तहसील में छोटे-बड़े किसानों के खाते एस.बी.आई. चेस्ट ब्रांच में है ।

जिनका अनुमानित लेनदेन प्रतिदिन करोड़ों में होता है । जिससे व्यापारी एवं किसानों को सम्पूर्ण सुविधा मिलती है एवं बैंक का भी इस भारी लेनदेन से पूर्ण रूप से प्राॅफिट बनता है। यदि एसबीआई आष्टा चेस्ट ब्रांच आष्टा से हटाकर सीहोर ट्रांसफर होती है तो सभी व्यापारीगण व किसानों को बहुत बड़ी परेशानी हो जाएगी।

जिसके विरोध में व्यापार महासंघ आष्टा एवं अनाज तिलहन व्यापारी वेल्फेयर एसोसिएशन आष्टा द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में अनाज तिलहन एसोसिएशन अध्यक्ष उपेश राठौर मुकेश बड़जात्या शैलेष रांका आशीष जैन मनोज जैन सुपर आदेश शर्मा पवन रांका संदीप सोनी दिपेश चतरमुथा नितिन महाकाल सुरेश जैन विकास जैन दीपू अजमेरा दिलीप जैन सानु पालीवाल बनवारी राठौर आदि उपस्थित रहें एवं मांग की गई कि एसबीआई आष्टा चेस्ट ब्रांच को आष्टा शहर में यथावत रखा जावें जिससे व्यापारीगण व आष्टा मंडी में ग्रामों से आने वाले किसानों को बैंक के खाते से लेन-देन में असुविधा का सामना न कर ना पड़े।

“नपा कार्यालय में एयू बैंक ने लगाया वॉटर कूलर
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि व पार्षदों ने किया शुभारंभ”

नगरपालिका कार्यालय में आने वाले नागरिकों एवं नगरपालिका कर्मचारियों को आसानी से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो सकें, इसके लिए वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई है। ग्रीष्म ऋतु में देखने में आता था कि निजी व्यवस्था के माध्यम से पेयजल के जार बुलवाना पड़ते है। ऐसी स्थिति में नागरिकों सहित नपा कर्मचारियों को अन्यत्र परेशान होना पड़ता था।

इन सभी को दृष्टिगत रखते हुए बैंक के माध्यम से वॉटर कूलर की स्थापना की गई है, अब पेयजल के लिए नागरिकों एवं नपा कर्मचारियों को अन्यत्र नही जाना पड़ेगा।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने बैंक के सहयोग से नपा कार्यालय में स्थापित किए गए वॉटर कूलर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना, शाखा प्रबंधक संतोष साहू द्वारा फीता काटकर वॉटर कूलर का शुभारंभ किया गया। श्री मेवाड़ा ने बैंक प्रबंधक की पहल का स्वागत करते हुए उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षद रवि शर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, सहायक यंत्री आकाश गुयतर, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, संजय शर्मा, आशीष बैरागी, मैनेजर सचिन भाटी, नितेश मेवाडा आदि मौजूद थे।

“महाविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस शहीदों के याद में किया गया पौधारोपण”

शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में स्वामी रोजगार मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एनसीसी केयरटेकर डॉ कृपाल सिंह विश्वकर्मा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अबेका खरे द्वारा की गई।

मुख्यवक्ता डॉ कृपाल विश्वकर्मा ने कारगिल विजय पर्व की शौर्यगाथा विद्यार्थियों को बताई और वीर शहीद सिपाहियों को नमन किया साथ ही उन्होंने शासन की अग्निपथ योजना की भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, ऑनलाईन पंजीकरण, वित्तीय पैकेज, अग्निवीर के बाद का जीवन, आगामी रैली, शारीरिक मापदण्ड और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी गई । इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा अबेका खरे ने कहा कि आज हम उन शहीदों को नमन करते हैं जिनके कारण हम अपनी आजादी का आनंद ले पा रहे हैं। हम संस्था में जो भी दिवस जयंती आदि मनाने है उससे हमे सीखना चाहिए।

आप सभी जिस भी क्षेत्र में है उसमे अपना उच्चतम कौशल विकसित करे।जिस प्रकार हमारे सेना के जवानों ने उच्चतम कौशल द्वारा बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की।हम अब उनके इस योगदान को नमन करते है।

इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद रोजगार मार्गदर्शन प्रभारी डा दीपेश पाठक ने बताया की इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य भारत के गौरवशाली इतिहास को युवा पीढ़ी तक पहुंचना है आज हम 26 जुलाई को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को 25 साल पूरे हो गए हैं. इसके साथ ही भारतीय सेना द्वारा किया गया ऑपरेशन विजय भी अपने 25 साल पूरे किए हैं। हम सभी उन वीर बलिदानी सैनिकों को नमन करते है। संचालन व आभार व्यक्त करते हुऐ

कार्यक्रम सहप्रभारी वैभव सुराना ने भारतीय जनमानस को एकता में रहकर हर समस्याओं से लड़ने के बारे में शपथ दिलाई।
कार्यक्रम समापन के बाद शहीदों की याद में महाविद्यालय स्टाफ,एनसीसी कैडेट व अन्य विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा अबेका खरे, डा दीपेश पाठक, डा कृपाल विश्वकर्मा ,वैभव सुराणा, जगदीश नागले व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे

You missed

error: Content is protected !!