Spread the love

आष्टा । स्थानीय शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल ने कारगिल विजय दिवस रजत जयंती वर्ष मनाते हुए सभी बलिदान सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं विजय दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया ।

शास्त्री स्मृति विद्या मंदिर आष्टा द्वारा कारगिल युद्ध के बलिदानी 527 वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इंडियन आर्मी की वीरता एवं बहादुरी से बच्चों को अवगत कराया l वहीं संस्था प्राचार्य सुनील शर्मा ने कारगिल विजय दिवस पर संक्षिप्त उद्बोधन देते हुए कहा कि 1999 का यह दिन हमारे लिए ऐतिहासिक दिन था ।

जो हमारे देश के सैनिकों की वीरता का परिचय देता है एवं बलिदान सैनिकों को याद करने पर मजबूर करता है कि युद्ध के कारण कितने ही परिवार बेघर हो गए थे फिर भी भारतीय वीर सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देश को विजय दिलवाई। आज इस कारगिल युद्ध को हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं जिसे हम रजत जयंती दिवस के रूप में बना रहे हैं।


इस अवसर पर संस्था के शिक्षक संजीव दीक्षित द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं उनके सम्मुख दीप प्राज्वलित कर आज का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।


जानकारी देने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से शौर्य राठौर, अंबिका शर्मा, सोनाली कुशवाहा, श्रद्धा ठाकुर, इरम भार्गव शर्मा, असामी बागवान, प्राची बागवान, रानी नागदा, परि जैन, अदीबा शेख, नंदिनी राठौर, सलोनी मालवीय, मनीषा बालोदिया, संजना गोड, जानवी दुबे,

राघव पालीवाल, अजलेफा खान, रितिक मालवीय, महिमा विश्वकर्मा ने कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत रूप से बताया व भारतीय सैनिकों के सम्मान में कविता पाठ किया।
अंत में राष्ट्रगान एवं जय घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

error: Content is protected !!