आष्टा। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव के पूज्य पिताजी स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव का शताधिक आयु में दुखद निधन के बाद नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा अपने साथियों के साथ
मुख्यमंत्री श्री यादव के उज्जैन स्थित निवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होने उज्जैन पहुंचे,जहां उन्होंने स्वर्गीय पूनमचंद जी यादव के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि स्वर्गीय पूनमचंद जी यादव धर्म, कर्म, तप, त्याग की प्रतिमूर्ति थे। शताधिक आयु प्राप्त कर देवलोकगमन हुआ, श्री यादव अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ कर गये है ।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात् नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नपाउपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण डॉ. सलीम खान, रवि शर्मा, कमलेश विश्वकर्मा मुख्यमंत्री मोहन यादव से चर्चा करने पहुंचे ।
जहां श्री मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री को अपने पिता की मृत्युउपरांत परिवार की ओर से शोक-संवेदनाएं व्यक्त की। वहीं नपाध्यक्ष प्रतिनिधि सहित पार्षदगणों ने मुख्यमंत्री श्री यादव से नगर के सर्वांिगण विकास के लिए व नपा द्वारा तैयार की गई आगामी कार्ययोजनाओं से भी अवगत कराकर आष्टा पधारने का निमंत्रण भी दिया।