Spread the love

आष्टा । नगर पालिका सीएमओ राजेश सक्सेना ने आज एक आवश्यक बैठक लेकर आने वाली वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए शहर के नाले नालियों को बारिश के प्रारंभ होने से पूर्व सफाई करने हेतु दिए। नाला सफाई अभियान को लेकर बनाया दल । वार्ड क्रमांक 1 से 9 तक और 10 से 18 तक शहर के संपूर्ण नालों की सफाई के लिये दो दल गठित किये गये है ।

साथ ही सीएम हेल्पलाइन में लगातार निकाय को ए प्लस दिलाने के लिए निकाय के कर्मचारी श्री राजेश दुबे एवं कैलाश को आज सम्मानित किया एवं निकाय की वसूली कार्य के लिए निकाय के सभी कर्मचारियों को सहयोग करने हेतु कहा गया ।

कर्मचारी अपने निकाय के आवश्यक कार्य पूर्ण करने के उपरांत वसूली कार्य में भी वसूली टीम को पूरा अपना सहयोग प्रदान करें । जिससे निकाय की वित्तीय स्थिति में सुधर हो सके ।

उल्लेखनीय है कि सीएमओ राजेश सक्सेना कर्मचारियों की प्रत्येक सप्ताह में एक बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देते रहते हैं ।

जिससे कर्मचारी के द्वारा सप्ताह में जो भी कार्य किए गए उनकी समीक्षा भी होती रहती है साथ ही कर्म
चारी की समस्याओं का भी बैठक के दौरान ही निराकरण करते हैं । जिससे निकाय के कर्मचारी पूरे सप्ताह उत्साह पूर्वक निकाय के कामों को करते रहते हैं

error: Content is protected !!