आष्टा । कल नगर की पार्वती नदी में नहाने आये एक युवक की गहरे पानी मे जाने के कारण डूबने से मौत हो गई थी। आज शाम को उसका शव मिल गया।
कल से ही स्थानीय गोताखोर,सीहोर के साथ आज भोपाल से आया एसडीआरएफ का दल डूबे युवक की खोज में जुटे हुए थे।
लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी खोज में लगे खोजी दलों को दोपहर तक सफलता नही मिली थी । आज पुनः सुबाह से खोज कार्य शुरू हुआ है।
आज एसडीओपी आकाश अमलकर,पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय शर्मा,आष्टा टीआई रविन्द्र यादव भी पार्वती नदी पहुचे। किये जा रहे प्रयासों को देखा था। दोपहर बाद शव की खोज में कुछ नये तरीके अपनाये ओर शाम को सफलता मिल गई।
पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि शव मिल गया है। उसे निकाल लिया गया है। पीएम के लिये भेजा जा रहा है। शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल देखा गया। स्मरण रहे कल जो युवक नहाने आया था,जिसकी डूबने से मौत हो गई उसका नाम नागु सिंह पारदी उम्र 40 साल बताया गया है।
मृतक ग्राम दीपलाखेड़ी का बताया गया है। सूचना पर कल पुलिस मौके पर पहुची है,नपा की वोट,गोताखोर डूबे युवक की खोज में जुट गये थे। घटना नदी के उस पार रेस्टहाउस वाले घाट की बताई गई है। डूबे युवक की खोज के लिये पुलिस प्रशासन ने आज एसडीआरएफ को भोपाल से भी बुलाया था ।