Spread the love

आष्टा । आज प्रातः करीब 5 बजे एक साथ कई गाड़ियो ने आष्टा नगर में प्रवेश किया और टारगेट अनुसार आष्टा सीहोर मार्ग पर अटल कालोनी के आगे श्री भैरव ट्रेडर्स एवं भैरव हार्डवेयर पर छापा मारा । प्रतिष्ठान के लोग कुछ समझ पाते उसके पहले ही आई उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने सब कुछ अपने कब्जे में ले लिया।

और छानबीन,खोज,दस्तावेज कागज,डायरिया आदि खंगालने शुरू किये। आई लोकायुक्त की उक्त टीम में करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी कर्मी,पुलिस,महिला पुलिस,एम्बुलेंस, उसमे स्वास्थ विभाग का स्टॉफ आदि साथ थे। सभी मोर्चे पर तैनात नजर आये।


इस पूरी टीम का आष्टा में नेतृत्व लोकायुक्त के सीएसपी श्री राजेश पाठक कर रहे थे। लोकायुक्त डीएसपी श्री राजेश पाठक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा के समक्ष उपस्तिथ हो कर ग्राम सुखलिया निवासी कैलाश चंद्र खाती ने पंचायत सचिव हररुखेड़ी मुरलीधर शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी।

श्री राजेश पाठक डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन

शिकायत की जांच की गई जिसमें शिकायत सही पाये जाने पर लोकायुक्त उज्जैन ने एफआईआर दर्ज कर न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आज पंचायत सचिव मुरलीघर शर्मा के तीन ठिकानों जिसमे आष्टा,कालापीपल,बमुलिया मुछाली में आज प्रातः सभी स्थानों पर एक साथ छापा मार सर्च की कार्यवाही की गई।

डीएसपी श्री राजेश पाठक ने बताया कि सर्च में जमीनों के दस्तावेज,इनकी पत्नि के नाम कालापीपल में एक मकान,एक पेट्रोल पम्प में पार्टनरी, नगदी,ज्वेलरी,कई अन्य दस्तावेज मिले है,यहां ये टाइल्स,सेन्टरी समान,सहित अन्य सामान का जो व्यापार करते है उनके खरीदी-बिक्री के बिल आदि की भी जांच की जा रही है की कही जीएसटी चोरी का तो कही कोई मामला नही है।

मोटे तौर पर कितने की बेनामी,नामी सम्पति आदि मिली इसकी पाठक जी ने कोई जवाब नही दिया केवल यही कहा अभी जांच,सर्च जारी है।


शाजापुर जिले के कालापीपल जनपद की ग्राम पंचायत हररुखेड़ी के पंचायत सचिव मुरलीघर शर्मा इसके पूर्व में कई अन्य पंचायतो में सचिव के रूप में पदस्थ रहे । आय से अधिक की शिकायत पर आज उनके गृहग्राम बमुलिया मुच्छाली,कालापीपल,एवं आष्टा के ठिकानों पर छापा मारा गया है।

ये है पंचायत सचिव मुरलीधर शर्मा-आय से अधिक संपत्ति वाले

आष्टा में पंचायत सचिव मुरलीघर शर्मा की दुकान जो भैरव ट्रेडर्स एवं भैरव हार्डवेयर के नाम से है । एक पेट्रोल पम्प की भी जानकारी मिली है जिसमे ये पार्टनर है,ऐसा सर्च में सामने आया है।

अभी तक जो सर्च की गई उसमे कितनी बेनामी सम्पति,सोना,चांदी के जेवर,जमीन,मकान के दस्तावेज आदि मिले श्री पाठक ने इसका कोई उत्तर नही दिया केवल यही कहा जांच सर्च अभी जारी है,जब सर्च पूर्ण होगी तब ही कुछ कह सकते है।


आज प्रातः लोकायुक्त की टीम ने एक साथ तीन ठिकानों पर छापे मारे थे,सभी स्थानों पर टीम में 15-15 सदस्य थे ।

You missed

error: Content is protected !!