Spread the love

आष्टा । आष्टा नगर के नये बस स्टैंड पर गायत्री मन्दिर के सामने नपा की बनी दुकानों के मार्केट में स्तिथ पाकीजा पार्ट्स की दुकान में रात्रि में करीब 12 बजे के आस पास आग लग गई,थोड़े समय मे ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया।

आस पास के लोगो ने जब धुंआ ओर उसके साथ आग की लंबी लपटे देखी तो मौके पर पहुच कर दुकान मालिक फरहान को एवं पुलिस,फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुची ओर आग पर कंट्रोल किया । आग लगने का कारण क्या था इसको लेकर अभी स्पष्ट नही हुआ है।

कोई इसका कारण शार्टसर्किट बता रहे है जांच के बाद ही खुलासा होगा कि आग लगने का क्या कारण है। हुई आगजनी की इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बताया गया कि उक्त दुकान में ट्रेक्टर्स के पार्टस, आइल बेचे जाते है । राजस्व विभाग के पास इस आगजनी की कोई ना ही जानकारी है,ओर ना ही घटना के 12 घंटे बाद मौके पर कोई पहुचा है

वही नपा के फायर बिग्रेड स्टेशन से बताया कि रात्रि में करीब 12 बजे सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे,आग बुझाई,आग में उक्त दुकान लगभग पूरी जल चुकी है,कितना नुकसान हुआ इसकी कोई जानकारी नही बताई।

You missed

error: Content is protected !!