आष्टा । लोकसभा चुनाव को लेकर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और करवाने के लिए विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओं एवम् ग्रामीणों से चर्चा कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई और आगामी लोकसभा चुनाव प्रचार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आवाह्न किया ।
विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने ग्राम डाबरी,भमुरा, धनाना ,डुका,बगड़बदा कुमाडावदा, शंभूखेड़ी मुंडला,पावखेड़ी में नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से ग्रामीण जनों से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र और राज्य सरकारों की अनेकों योजनाओं के बारे में जानकारी सांझा की ।
विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर फ्री राशन वितरण प्रणाली हो यादेश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानो को मिलने वाली प्रधानमंत्री सम्मान और मुख्यमंत्री
सम्मान निधि जेसी अनगिनत सुविधा, आवास योजना आयुष्मान कार्ड जैसी जनकल्याण कारी योजना बनाई
आगामी चुनावों में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत मतदान केंद्र पर भाजपा के पक्ष में हो जिससे पुर्ण बहुमत की भाजपा सरकार पुनः देश में बने
इस अवसर पर मैना मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह पटेल, मंडल महामंत्री विष्णु परमार, योगेंद्र सिंह, गजराज सिंह,मुन्नालाल यादव लखन परमार सजन मेवाडा कृपाल सिंह बिट्टू शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवम् ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।