आष्टा। आगामी वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपने अधीनस्थ स्वच्छता अमले के साथ आवश्यक बैठक की । जिसमे यह निर्णय लिया गया कि आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नगर के सभी नाले व नालियो की समुचित सफाई की जाए
ताकि बारिश का पानी नगर से बिना रुके अपने गनतव्य की ओर आसानी से पहुंच सके। इसके साथ ही नगर मे प्रतिदिन होने वाली सफाई के समय मे बदलाव करते हुए अब प्रतिदिन सफाई सुबह 6 बजे से 10 बजे तक होगी तथा दोपहर में 2 बजे से 5 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है।
“उत्कृष्ट कार्य करने पर होंगे सम्मानित”
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने अपने आष्टा नगरपालिका के कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही समस्त नपा अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक आहूत करते हुए कहा था कि जो भी कर्मचारी पूरी ईमानदारी व लगन से काम करेगा उसका सम्मान किया जाएगा। इसी के परिणामस्वरूप ईद के दिन अचानक बारिश होने से नपा द्वारा ईदगाह पर की गई व्यवस्था प्रभावित हो गई थी। किंतु रात्रि में ही जमादार मनोज अपने सफाई मित्रों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और पूरी रात ईदगाह के आसपास की सफाई को चाक-चैबंद कराया।
अपने कार्य को पहली प्राथमिकता देकर व्यवस्था सुचारू करने पर स्वच्छता निरीक्षक विनोद सांगते एवं जमादार मनोज घेंघट का सीएमओ राजेश सक्सेना ने सम्मानित कर दोनों कर्मचारियों को भेंट स्वरूप नए वस्त्र प्रदान किए। इस अवसर पर स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, दरोगा राजेश घेंघट, अमरदीप सांगते, पप्पू खरे, जितेन्द्र सिंगन, विनोद रतिराम, आशीष बैरागी, राहुल मालवीय, लखन डूमाने, सुनील सांगते, रितेश सांगते आदि मौजूद थे।