“विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर शिवराजसिंह चौहान ने कहा- हम विधायक, सांसद बनने नहीं, देश बनाने के लिए कार्यकर्ता बने हैं
कांग्रेस की बुध्दि भ्रष्ट हो गई है
आप ही शिवराज, आप ही उम्मीदवार
मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया को दिशा दिखाएगा भारत”
“पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गुरूवार को नारायणी धाम में मातारानी के दर्शन कर देश व प्रदेशवासियों के सुख-समृध्दि की कामना की”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर मातारानी के दर्शन और पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण की कामना की। वहीं पूर्व सीएम ने विदिशा लोकसभा की इछावर विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।
इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, देश के नंबर वन नेता श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं और देश की नंबर वन पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। हम सब भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हम देश बनाने के लिए कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि, भाजपा अद्भुत पार्टी है और आज यहां हर पोलिंग बूथ से कार्यकर्ता साथी उपस्थि हैं, मैं आप सभी को शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं।
“कांग्रेस के सर्वोच्च नेता चुनाव से भाग रहे हैं”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस के सर्वोच्च नेता ही चुनाव से भाग रहे हैं। मैडम सोनिया गांधी जी ने रायबरेली से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है
अब तक भी रायबरेली से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है और राहुल गांधी से कहा गया कि, आप अमेठी से चुनाव लड़ लो तो उन्होंने कहा कि, मैं तो साउथ जा रहा हूं। अब जिस पार्टी के नेता चुनाव लड़ने से ही इनकार कर दें ऐसी पार्टी की दुर्गति तो तय है। कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है।
“कांग्रेस की बुध्दि भ्रष्ट हो गई है”
पूर्व सीएम ने कहा कि, 500 साल का संकल्प पूरा हो रहा था, आयोध्या में दिव्य और भव्य राममंदिर का निर्माण हो रहा था। रामलला विराजमान हो रहे थे। हर जगह उत्सव मनाया जा रहा था, बहनें घरों में दीप जला रही थी, हर घर पर भगवा पताका लहरा रहा था, पूरा देश खुशियां मना रहा था। प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण कांग्रेस को भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने लिखित में कहा कि, हम नहीं जाएंगे। कांग्रेस की बुध्दि भ्रष्ट हो गई है।
अब जो लगातार गलत फैसले ले रही हैं ऐसी कांग्रेस में भला कौन रहेगा। कांग्रेस के नेता पार्टी इसलिए भी छोड़ रहे हैं क्योंकि कांग्रेस ने राममंदिर का विरोध किया। कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है। वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि, जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है कभी कांग्रेस ने नहीं किया है। कांग्रेस को जनता के सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।
“पद, बेहतर सेवा के लिए है”
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मेरे लिए बेटियां देवी का रूप है। बेटी देवी है इसलिए किसी भी कार्यक्रम से पहले बेटियों की पूजा करता हूं और मैं सभी बहनों में देवी की मूर्ती देखता हूं, मैं बहनों की पूजा करता हूं, और उनके कल्याण के लिए काम करता हूं। बेटी वरदान बन जाए इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना बनी और बहनों के जीवन में अंधेरा नहीं रहे इसलिए लाड़ली बहना योजना बनी।
बहनों की जिंदगी कैसे बेहतर बने, उनके कल्याण के लिए सदैव काम करता रहूंगा। श्री चौहान ने कहा कि, मैया से मैंने यही मांगा है कि, मुझे विद्या नहीं चाहिए, मुझे बल नहीं चाहिए , मुझे धन नहीं चाहिए , मुझे स्वर्ग भी नहीं चाहिए, मुझे मुक्ति भी नहीं चाहिए, माँ मुझ पर कृपा करना और बार-बार इसी जनता की सेवा के लिए मुझे पैदा करती रहना। उन्होंने कहा कि, हम राजनीति में केवल पद के लिए नहीं है, पद तो बेहतर सेवा के लिए चाहिए। चुनाव केवल इसलिए की जनता की सेवा कर सकें। भाजपा देश को आगे बढ़ाने के लिए राजनीति करती है।
“दुनिया को दिशा दिखाएगा भारत”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तो दुनिया में कहीं भी भारत की इज्जत नहीं थी। भारत तो घपले-घोटालों का देश कहा जाता था लेकिन मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से दुनिया भर में भारत का डंका बज रहा है।
मोदी जी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हट गई। तीन तलाक जैसा काला कानून खत्म हो गया, आतंकवाद समाप्त हो गया और आयोध्या में राममंदिर बन गया। मुझे पूरा विश्वास है कि, विकसित भारत का निर्माण भी नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ही होगा और हमारा भारत, दुनिया को दिशा दिखाएगा। देश को नई उंचाईयों पर पहुंचाने के लिए श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
“आप ही शिवराज”
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि, आप अपने-अपने घरों से निकलें और चुनाव प्रचार में जुट जाएं क्योंकि आप ही ये चुनाव लड़ रहे हो, आप ही भाजपा के उम्मीदवार हो और आप ही शिवराज हो। वहीं पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, हर बूथ पर जाएं और मजबूती के साथ काम करें।
साथ ही घर-घर संपर्क कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार और मोदी जी की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र की हर विधानसभा से हमें खिला हुआ कमल का फूल मोदी जी को भेंट करना है और रिकॉर्ड मतों से एक बार फिर देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना है।
इस अवसर पर पूर्व सीएम के पहले इछावर विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को इछावर के विधायक एवं मप्र के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा,सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
सीहोर जिला भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, इछावर विधानसभा के मीडिया प्रभारी मनीष विश्वकर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज इछावर विधानसभा क्ष्रेत्र के सभी 5 मंडलो के 275 बूथ के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में सीहोर के विधायक सुदेश राय,जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेन्द्र मेवाडा,उपाध्यक्ष जीवनसिंह मंडलोई,सीताराम यादव,कैलाश सुरणा,विष्णु वर्मा,
तुलसीराम पटेल,सन्नी गौरव महाजन,
प्रिंस राठौर,देवेन्द्र वर्मा भूरा,भूपेन्द्र पाटीदार,पंकज गुप्ता,सुहागमल मेवाडा, मंडल अध्यक्ष पप्पू नागर, धर्मेंद्र पटेल, नीरज परमार,पंकज परमार, रामस्वरूप मेवाड़ा जिला-मंडल,सभी मोर्चो,प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता,
जनप्रतिनिधि,शक्ति केंद्र,बूथ के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे।
“श्रमण श्री भूतबली सागर समाधि स्थली स्मारक भूमि शिलान्यास समारोह 14 को, मुनि संघ के सानिध्य में”
आष्टा। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम परम शिष्य मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज की समाधि आष्टा की पावन भूमि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर हुई थी। समाधि स्थल पर स्मारक बनाने हेतु भूमि शिलान्यास समारोह 14 अप्रैल रविवार को मुनि संघ के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया है।
विदित रहे कि विगत दिवस संत शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक ज्येष्ठ श्रेष्ठ शिष्य चर्या शिरोमणि परम पूज्य श्रमण श्री भूतबलि सागर जी महाराज की समता पूर्वक समाधि आष्टा में सम्पन्न हुई थी। समाधि स्थल पर भव्याति भव्य श्री भूतबलि सागर समाधि स्थल स्मारक बनाया जाएगा।
वियतनाम के श्वेत मार्वल से निर्मित होने वाले स्मारक के भूमि शिलान्यास का भव्य आयोजन 14 अप्रैल रविवार को दोपहर डेढ़ बजे से स्थान -श्री दिव्योदय जैन तीर्थ किला मंदिर आष्टा में समाधि सम्राट मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज के शिष्यगण परम पूज्य मुनि श्री मौन सागर जी महाराज ,मुनि सागर जी महाराज एवं मुक्ति सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य एवं ब्रह्मचारिणी मंजूला दीदी व पंडित भागचंद शास्त्री देवास के कुशल निर्देशन में सम्पन्न होने जा रहा है।
अतः उक्त भव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर साक्षी बन पुण्य अर्जन करने का आग्रह श्री सकल दिगम्बर जैन समाज आष्टा, श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति व मुनि सेवा समिति आष्टा ने की है।
“प्रेम एवम भाईचारे का प्रतीक ईद-उल-फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई”
आष्टा । प्रेम भाईचारा एवं सौहार्द के प्रतीक ईद-उल-फितर का त्यौहार मुस्लिम भाइयों ने खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। अलीपुर स्थित ईदगाह पर ईद की मुख्य नमाज अदा की गई । शहर काजी फजले बारी आरिफ की सरफरस्ती में में हाल ही में नियुक्त अस्थाई शहर काजी हाफिज चांद मियां, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी बब्बन की उपस्थिति में ईद की मुख्य नवाज हुई।
ईद का त्यौहार खुशियों और भाईचारे का त्यौहार है। रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद शब्बाल महीने की पहली तारीख को ईद का त्यौहार मनाया जाता है। ईद के दिन सबसे पहले नमाज अदा की जाती है। नमाज के बाद एक खास दुआ भी होती है. जिसमें पूरे विश्व के लिए शांति और अमन की कामना की जाती है. ईद की नमाज पढ़ने के बाद लोग गले मिलकर एक दूसरे को ईद के त्यौहार की बधाई देते हैं।
नमाज के बाद घर जाकर मीठा खाने का रिवाज होता है। ईदगाह पर विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठन के पदाधिकारियो ने मुस्लिम भाइयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने शहर काजी फजले बारी आरिफ, अस्थाई शहर काजी हाफिज चांद मियां, ईदगाह कमेटी के सदर हाजी बब्बन, हाजी मुफ्ती लईक का शाल एवं साफा पहनाकर सम्मान किया।
ईदगाह पर सम्मान करते समय जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह चौहान, वरिष्ठ पार्षद हिफ्फुरहमान भैया मियां, जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप प्रगति, कांग्रेस नेता हरपाल सिंह ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर शोभाखेड़ी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद गुड्डू, पूर्व पार्षद घनश्याम जांगड़ा, सुरेन्द्र परमार एडवोकेट, पूर्व पार्षद कलीमुद्दीन, रसीद नेताजी, रामचरण दवारिया, बंशीलाल बॉम्बे, मसूद खान, नवाब खान आदि उपस्थित थे।
“भाईचारे का संदेश देती है ईद,- गोपालसिंह इंजीनियर
विधायक ने भी मुस्लिम भाईयों को दी बधाई”
रमजान के पूरे माह रोजा रखने के बाद 31वे दिन दूज का चांद दिखते ही गुरूवार को मुस्लिम समाज ने ईद मनाई । समय की पाबंदी के साथ ईद की नमाज ईदगाह एवं अन्य मस्जिदो में संपन्न हुई । जहां इमामो ने देश के लिए अमन शांति और एक दूसरे से मिलजुलकर रहने की दुआएं मांगी। नमाज के तत्पश्चात एक दूसरे गले मिलकर ईद की बधाई दी। दिन भर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर मुस्लिम समाज के घरो पर पहुचकर ईद की बधाई दी। वही उन्होने सिवैया मिठाई का आनंद भी लिया। जहूर मंसूरी निवास पर पहुचे विधायक ने जहां मिठाई और सिवैयो का आनंद लेते हुए ईद की बधाई दी।
जहूर मंसूरी ने विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, जिला महामंत्री धारासिंह पटेल, राधेश्याम दलपति, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हाफिज बब्बन, वक्फ बोर्ड के तहसील अध्यक्ष मिर्जा फारूक बेग,इरशाद अंसारी, आदी का साफा बांधकर पुष्प मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर इसराइल मंसूरी धमेंद्र परिहार , शेख जमील ,अमीन खान, तोसीफ खान अरशद खान नईम खान, अफसर खान,सलीम ठेकेदार सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे।