“जिला अस्पताल से मंगलसूत्र लूटने वाली महिलाए चढ़ी कोतवाली पुलिस के हत्थे,अस्पताल में सुरक्षा की खुली पोल”
थाना कोतवाली में दिनांक 04.04.24 को फरियदिया निवासी धामनखेड़ा जिला अस्पताल सीहोर में सीटी स्केन कराने आयी थी । वही पर दो महिलाओं द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर फरियादी को धक्का देकर मंगलसूत्र लूट कर के ले गई । इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 235/24 पारा 379,392 भादवि का अज्ञात महिलाओ के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में लूट करने वाली अज्ञात महिलाओं की पतारसी के लिये निरीक्षक गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।
प्रकरण में थाना प्रभारी गिरीश दुबे के नेतृत्व में गठित कोतवाली टीम द्वारा पतारसी के दौरान सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही महिलाओं निवासी ग्राम चौकी टप्पर थाना दोराहा से पूछताछ करने पर उक्त महिलाओं द्वारा दिनांक 04.04.24 को अस्पताल सीहोर से एक महिला के गले से मंगलसूत्र लूटना स्वीकार किया ।
आरोपी महिलाओ को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपीया के मेमोरेण्डम के आधार पर लूट का मंगलसूत्र जप्त किया जाकर आरोपीया को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त लूट का पर्दाफाश एंव आरोपी महिलाओं की गिरफतारी से निम्नलिखित पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रभारी निरीक्षक गिरीश दुबे,उनि मनोज मालवीय, उनि किरण सिंह राजपूत, स उ नि माधोसिंह, प्र.आर. महेन्द्र मेवाड़ा , प्र.आर. रामलता प्र.आर. महेंद्र कुमार आर. चंद्रभान सेन,आर चालक विष्णु ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
“णमोकार मंत्र मात्र शब्द नहीं महामंत्र है — मुनि सागर महाराज
मल्लिनाथ भगवान का शरीर प्रारंभ से ही स्वर्ण के समान और बहुत ही सुंदर तथा कंचन जैसा शरीर था। आपको देखकर दुनिया मोहित हो जाती है।जैन शासन में संगठन है, विघटन नहीं है।आज संगठन में एकरुपता नहीं। मल्लिनाथ भगवान की वाणी का स्वाध्याय करना चाहिए। संकट में ही नहीं हर समय स्मरण करें। दुःख में ही नहीं सुख में भी स्तुति करें। धर्म क्षेत्र में स्वीकार करे, नमस्कार में चमत्कार हैं।
णमोकार मंत्र मात्र शब्द नहीं महामंत्र है। पृथ्वी भी हरी भरी होकर प्रफुल्लित हो जाती थी।स्वर्ण तो स्वर्ण है, और घट तो घट है। पर्याय देखकर भाव नहीं बदलना चाहिए। पर्याय को लेकर लोग पागल हो रहें हैं। उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित पूज्य गुरुदेव मुनि भूतबलि सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि सागर महाराज ने आशीष वचन देते हुए कहीं। आपने कहा कि हमेशा माध्यस्थ भाव रखें।जीव वही है सिर्फ पर्याय बदलती है।
पर्याय देखने पर राग होता है। राग -द्वेष के कारण संवदनिर्जरा के अधिकारी नहीं बन पा रहे हैं।आठ कर्मों को नष्ट कर मुनिसुब्रतनाथ भगवान ने मोक्ष पद को प्राप्त कर अनंत सुख प्राप्त किया। मुझे भी आठ कर्मों का क्षय करना है, मेरे लिए आप प्रेरणादायक बनों, भगवान। समंतभद्र महाराज ने भी मुनिसुब्रतनाथ भगवान जैसे बनने के भाव प्रकट किए हैं। 21 वें नमिनाथ भगवान पर आपने बताया कि साधक भगवान की स्तुति करता है ।
पुण्य बंध का कारण बनता है।फल की अपेक्षा नहीं करें, भक्ति भाव से स्तुति करें।बिंब व भगवान का स्मरण करते हैं तो पुण्य अर्जित होता है। भक्त के सामने भगवान को प्रकट होना पड़ता है। कहीं पर भी बैठकर पूजा-अर्चना करते हैं तो भी पुण्य बंधेगा। अनुकूल क्षेत्र में बैठकर आराधना करें। आष्टा में नहीं, छोटे शिखरजी किला मंदिर पर जा रहें हैं। स्तुति का फल अवश्य मिलता है। कर्म की निर्जरा कर पुण्य अर्जित करते हैं। मुनि परिग्रह धारी नहीं होते।
निर्मल भावों से पुण्य बंध होता है।परोक्ष भाव से काम करें।मोक्ष मार्ग स्वाधीन है, पराधीन नहीं।नमिनाथ भगवान की स्तुति करना चाहिए। समंतभद्र महाराज निष्परिग्रही थे। आपने विद्वानों को मोक्ष मार्ग बताया।नमिनाथ भगवान को पूर्व जन्म था लेकिन पुनर्जन्म नहीं। पुनर्जन्म नहीं होने से सिद्ध बने।आपकी शरण में जाने वाले भी मोक्ष मार्ग पर चलकर आत्म कल्याण करते हैं। कुशल, अच्छे परिणाम प्राप्त करने हेतु जिनालय में जाएं। सभी को साथ लेकर चलें, जिंदगी छोटी है ,लेकिन सफर बड़ा है।
“जल मोटर चोरी का आरोपी धराया,चौकी अमलाहा पुलिस ने शातिर चोर को 24 घंटे में किया गिरफ्तार”
थाना आष्टा चौकी अमलाहा मे अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पानी की जलपरी मोटर चोरी के संबंध में रिपोर्ट पर दिनांक 06 अप्रेल को थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 194/24 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
अमलाहा पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं आरोपी की पतारसी की ।
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम महेश मालवीय है ग्राम बोरखेड़ा का रहने वाला है वह तीन हॉर्स पावर की पनडुब्बी मोटर बेचने फिराक में है जो कि वह मोटर उसके घर पर रखी है। मुखबिर की सूचना पर संदेही महेश मालवीय के घर ग्राम बोरखेड़ा पर दबिश दी तो संदेही आरोपी महेश पुलिस को देखकर भागने लगा ।
जिसे घेराबंदी कर पकड़ा और मोटर के बारे में पूछताछ की तो उसने जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी की हुई मोटर अपने घर मे छिपा रखी है जो कि आरोपी के बताने पर तीन हॉर्स पावर की पनडुब्बी मोटर आरोपी महेश के घर से जप्त की आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मैं यहां मोटर महेश विश्वकर्मा के मामा सिद्धनाथ विश्वकर्मा के कुएं से चुराई थी। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक राकेश पंथी चौकी प्रभारी अमलाहा थाना आष्टा , स उ नि शिवचरण परमार, प्रधान आरक्षक देवराज,प्रधान आरक्षक दयाराम, आर संजय चंद्रवंशी ,सैनिक गजराज की सराहनीय भूमिका रही
“अनंतनाथ भगवान का केवल्य ज्ञान और मोक्ष कल्याणक तथा अरहनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया, निर्वाण लाडू चढ़ाया”
चैत्र कृष्ण अमावस्या 8 अप्रैल सोमवार को जैन धर्म के दो तीर्थंकर भगवानों का मोक्ष कल्याणक महोत्सव सभी दिगंबर जैन मंदिरों में बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर विराजित पूज्य मुनि मौन सागर महाराज ससंघ सानिध्य में तथा अन्य मंदिरों में श्रद्धालु जन की उपस्थिति में नित्य अभिषेक के पश्चात शांति धारा कर निर्माण कांड पाठ बोलकर मोक्ष फल अर्थात निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
दिगंबर जैन धर्म के तीर्थंकर अनंतनाथ भगवान का केवल्य ज्ञान और मोक्ष कल्याणक तथा अरहनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया। सभी मंदिरों में शांति धारा कर निर्वाण कांड पाठ बोलकर निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।इस अवसर पर काफी संख्या में समाज के श्रावकगण उपस्थित थे।
“गौतम राठौर का सी.एफ.ए.-1 परीक्षा में चयन”
अमेरिका स्थित सी.एफ.ए. इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (सी.एफ.ए.) जैसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा के लेवल-1 के परीक्षा परिणाम 4 अप्रैल 2024 को घोषित हुए जिसमें आष्टा नगर के किराना व्यापारी राजेन्द्र राठौर के सुपुत्र गौतम राठौर ने सफलता प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया।
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर जहाँ पूरा राठौर परिवार गर्वित है वहीं टैलेण्ट इनोवेटिव हा.से. स्कूल के प्राचार्य व स्टॉफ ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने पूर्व छात्र की सफलता पर उन्हें आत्मीय बधाई दी। गौतम राठौर पहले 2019-20 से ही आइ.आइ.एम. इन्दौर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर वहाँ आइ.आइ.एम. के लिए चयनित होकर एम.बी.ए. में अध्ययनरत है।
अब वे अगस्त 2024 में सी.एफ.ए. लेवल-2 परीक्षा में सम्मिलित होंगे। आष्टा नगर के लिए यह परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के नये अध्याय की शुरूआत करने पर गौतम राठौर को सभी ईष्ट मित्रों, शुभ चिंतको व नगर वासियों ने अपनी बधाई व शुभाकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।