Spread the love

आष्टा । वर्तमान समय में संस्कारों का क्षरण होता जा रहा है । जैनत्व को मजबूत करने के लिए संस्कारों की मजबूती बड़ी आवश्यक है । संस्कारों को प्रदान करने के लिए पाठशालाओं की महत्ती आवश्यकता है । आप समर वेकेशन में पाठशालाओं के माध्यम से शिविर आयोजित कर बच्चों में संस्कारों की मजबूती के लिए कार्य करे ।

अर्थ की चिंता छोड़ दे वह काम सोशल ग्रुप फेडरेशन करेगा उक्त उदगार जैन श्वे सोश्यल ग्रुप के शपथ विधि समारोह में फेडेरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन ने व्यक्त किये । सोश्यल ग्रुप की नवीन कार्य कारिणी को पद एवं दायित्वों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जैन, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र नाहर एव अरिहंत जैन, श्रीसंघ अध्यक्ष पवन सुराणा उपस्थित थे ।

नव अध्यक्ष के रूप में यश प्रिया श्री श्री माल, चेयरमैन प्रवीण जया वोहरा ,उपाध्यक्ष अमित पूर्णिमा रूनवाल , सचिव दीपेश वैशाली सिंगी , कोषाध्यक्ष अमरदीप नेहा कोचर, प्रचार सचिव तरूण सोनम चतरमुथा , सांस्कृतिक सचिव मयूरी चतरमुथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में तमन्ना प्रफ़ुल्ल चोरडिय़ा , महिमा राहुल सुराणा , अक्षय सलोनी चतरमुथा एवं विशाल अंजलि पारख ने नव दायित्व की शपथ ग्रहण की ।

पूर्व अध्यक्ष मनीष चोरडिय़ा ने अध्यक्ष बेच लगाकर यश श्री श्री माल को अपना कार्यभार सोंपा । अतिथियों का स्वागत कुलदीप दीपिका रांका , राजकुमार पीनल श्री श्री माल , अतुल अपेक्षा चतर मुथा ,

अनिमेष हर्षिता सिंगी , राहुल प्रिया रांका , खोजस्वी श्रद्धा जैन द्वारा किया गया अतिथियों को प्रतीक चिन्ह पुष्पेन्द्र मालू, कुलदीप कोचर , नरेंद्र चतर मुथा , नीलेश सुराणा , अक्षय सलोनी देशलहरा ने प्रदान किये । स्वागत भाषण अभिषेक सुराणा ने दिया ।

अतिथियों कार्यक्रम का सफल संचालन महिला सुराणा एवं डॉ दीपा सुराणा किया गया अंत मे आभार प्रदर्शन मयूरी चतर मुथा द्वारा दिया गया ।

कार्यक्रम में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ जी डी सोनी , डॉ अर्चना सोनी , डॉ मीना सिंगी , डॉ बी एस यादव ,पारसमल सिंघवी , नगीन चंद जैन एडवोकेट ,लोकेंद्र बनवट , नंद किशोर वोहरा ,विनीत सिंगी डॉ विजय कोचर, डॉ प्रकाश कोचर , अतुल सुराना , त्रिलोक वोहरा, नगीन डुंगरवाल आदि जन उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!