आष्टा । आष्टा अनुविभाग के पर्वती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर लोरास निवासी जटालसिंह मेवाडा के 28 वर्षीय पुत्र विनोद मेवाड़ा ने अज्ञात कारणों के चलते जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
पर्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया कि आज प्रातः युवक विनोद मेवाडा घर से रोटी खाकर करीब 8:00 बजे निकला था । दोपहर लगभग 12 से 1 बजे के करीब जब उसे मोबाइल लगाया तो उसने मोबाइल नहीं उठाया । इस दौरान सूचना मिली कि एक युवक ग्राम के बहार जंगल मे फांसी पर लटका है,जिसे मवेशी चराने वालो ने देखा ।
सूचना पर परिजन एवं पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुंचे । पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए आष्टा अस्पताल भेजा । फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है । लेकिन जानकारी मिली की मृतक युवक नशे का आदि था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा। पर्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है ।