Spread the love


सीहोर । 14.03.2024 फरियादी महेन्द्र भास्कर पाटिल पिता भास्कर पाटिल उम्र 35 साल निवासी ग्राम ताबोर जिला जलगाँव महाराष्ट ने थाना मंड़ी में रिपोर्ट किया था कि वो दर्शनार्थीयों को तूफान क्लूजर क्रमांक MH28 V 2169 से कुबरेश्वरधाम सीहोर लेकर आय़ा था । दर्शनाथियों को मन्दिर परिसर में ऊतार कर अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर नास्ता करने चला गया था नाश्ता कर अपने वाहन क्लूजर के पास आया तो वाहन क्यूजर नही मिला ।

कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी तूफान रंग सिल्वर जिसका नम्बर MH28 V 2169 को चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मडी निरी मायासिहं के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।

उक्त टीम ने घटना स्थल का पी.एस.डी.एन.डाटा प्राप्त कर उसमे आये नम्बरों का बारीकी से विश्लेषण किया । जिसमें कुछ संदेहीयो के नम्बर प्राप्त हुये जिनके आधार पर संदेही गोविन्द्र राजपूत पिता देवनारायण राजपूत उम्र 21 साल,मुकेश पिता सरदार सिहं उम्र 25 साल , रविन्द्र पिता सन्तोष राजपूत उम्र 26 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ,

पहुचकर संदेही से पूछताछ करने पर जिनके द्धारा बताया गया कि कुबरेश्वर धाम सीहोर से तूफान क्लूजर गाड़ी को अपने दो अन्य साथियों जिनके नाम हरीओम, जीवन के साथ मिलकर तूफान क्लूजर गाड़ी चोरी कर बिलकिंसगज ,ढाबला होते हुये जिला राजगढ ले जाना बताया एंव रास्ते में क्लूजर स्पेटनी बेचना एंवम नम्बर प्लेट बदलना बताया ।

उपरोक्त पाचों आरोपी गोविन्द्र राजपूत,मुकेश, रविन्द्र, हरीओम, जीवन निवासीयान पिपलिया वीरम थाना बोड़ा जिला राजगढ से फऱियादी की चोरी गई क्लूजर वाहन को आशाराम ग्राउण्ड बोडा जिला राजगढ से जप्त की गई है जप्ती करते समय क्लूजर में नम्बर प्लेट पर MP07BA3270लगी हुई थी ।

इस सफलता में निरी मायासिहं,सउनि देवी प्रसाद सैनी .प्रआऱ अतुल सिहं परिहार , प्रआर दिनेश शर्मा प्रआऱ भूपेन्द्र सिहं , आऱ 736 नेपाल सिहं , आऱ अभिषेक गोस्वामी सायबर सेल शाखा प्रभारी प्रआर सुशील साल्वे आर.विकास की अहम भूमिका रही । प्रकरण में आऱ नेपाल सिहंअहम भूमिका रही ।
इस चोरी के मामले में जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम


1.गोविन्द्र राजपूत पिता देवनारायण राजपूत उम्र 21 साल पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
2.मुकेश पिता सरदार सिहं उम्र 25 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
3.रविन्द्र पिता सन्तोष राजपूत उम्र 26 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
4.हरिओम राजपूत पिता प्रेमसिहं राजपूत उम्र 19 साल निवासी पिपलिया बीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
5.जीवन वर्मा पिता रमेश चन्द्र वर्मा उम्र 26 साल निवासी निवासी पिपलिया बीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र) है। जप्त मशरूका तूफान गाड़ी सिल्वर रंग की जिसका नम्बर MH28V2169 कीमती 5,00,000 रूपये( पाँच लाख रूपये) है।

You missed

error: Content is protected !!