आष्टा । नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था एस.बी.एस. कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आष्टा के छात्र आयुष परमार/ विक्रम सिंह को जवाहर नवोदय केंद्रीय विद्यालय द्वारा आयोजित कक्षा पांचवी की परीक्षा में सीहोर जिले में शहरी क्षेत्र में प्रथम आने पर
संस्था संचालक श्री भोलू सिंह ठाकुर सह संचालक श्री जीवन सिंह ठाकुर प्राचार्य श्रीमती रीना ठाकुर शिक्षक महेंद्र ठाकुर शिक्षिका पूजा सिलेरिया,अर्चना ठाकुर, तेजु मेवाड़ा, नेहा पांचाल, दिव्यांशी भूतिया,अक्षिता सेन, सरिता गौतम, पूर्वा गौतम, ज्योति जैन, रानी ठाकुर इत्यादि द्वारा छात्र को शुभकामनाएं दी गई।