Spread the love

सीहोर । गुल्लक टीम के बच्चों ने अपनी बचत की राशि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के म प्र आगमन के समय भेंट की थी । तब से ही ये बच्चे चर्चा में आए और मै तब से इस गुल्लक टीम से मिलता रहा हूं । इनके पिताजी स्व मनोज परमार भी इन बच्चों के साथ मुझसे और कांग्रेस के अन्य नेताओं से मिले है ।

स्व मनोज से हुई बातों से मुझे हमेशा यह लगा कि यह साहसी व्यक्ति है। कांग्रेस से जुड़े होने के कारण स्व मनोज को अपने व्यवसाय में बाधाएं आई होगी। निष्पक्ष जांच एजेंसियों को जिस प्रकार से केंद्र और राज्य सरकार दुरुपयोग कर अपने राजनैतिक हित पूर्ण कर रहे है । उसी श्रृंखला का यह प्रकरण है ।

एक छोटे से कारोबारी पर ईडी के अधिकारी एकाएक छापा डाल कर प्रताड़ना करते है । यह परमार आत्म हत्या कांड से राष्ट्र स्तर पर स्पष्ट हुआ है । हमारी मांग है कि इस कांड की विशेष जांच कर दोषी ईडी अधिकारियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अति शीघ्र की जावे।


यह विचार पूर्व मुख्य मंत्री सांसद दिग्विजय सिंह ने विधायक पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ स्व परमार दंपति के परिवार जन से सनातन धर्म के अनुरूप ग्यारहवें के कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित होकर कही।


पूर्व मुख्यमंत्री ने स्व मनोज और धर्म पत्नी स्व नेहा के बच्चों कु जिया, जतिन , यशराज ,चचेरे भाई राजेश परमार, पिता धर्म सिंह परमार से सघन चर्चा की , चर्चा करते करते परिवार जन एवं दिग्विजय सिंह कई बार व्यथित एवं भावुक नजर आए। बच्चों ने यह भी कहा कि हमारी शिक्षा या लालन पोषण से बढ़ कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही है ।

यह जवाब बच्चो ने तब दिया जब दिग्विजय सिंह जी ने कहा कि शिक्षा जहां आप चाहोगे वहां निश्चित रूप से होगी ।
पांच दिसंबर की ई डी के छापे तथा तेरह दिसंबर को परमार दंपत्ति द्वारा की गई आत्म हत्या और अब मृतक जन से संबंधित सभी धार्मिक कार्यवाही पूर्ण हो गई है ।

पूर्व मुख्य मंत्री ने कहा कि स्व मनोज और उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने वाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर शीघ्र उन्हें न्यायालय में आरोपित करने की आवश्यकता है। पुलिस आष्टा ने इस आत्म हत्या प्रकरण के बाद मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है ।

श्री सिंह के साथ पूर्व केबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष आष्टा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश परमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभय मेहता, ब्रजेश पटेल, बलवान पटेल ,हरपाल ठाकुर, राम नारायण परमार ,जितेंद्र शोभाखेड़ी, पल्लव प्रगति अरविंद ठाकुर, शुभम शर्मा ,विनीत सिंगी , सौभाल सिंह, मन मोहन सिंह, आत्माराम परमार विश्राम सिंह ठाकुर अरविंद गुप्ता आदि ने उपस्थित रह कर परमार दंपत्ति को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की ।

You missed

error: Content is protected !!