Spread the love

सीहोर । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सीहोर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुलास खुर्द, ग्राम पंचायत पाटनी तथा ग्राम पंचायत मोगरा फूल में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविरों में लगातार अनुपस्थित रहने पर सीहोर जनपद के एडीईओ श्री जन्मेजय सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर कांति भार्गव तथा नाहिद जहान के शिविर में अनुपस्थित रहने पर उनके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।


कलेक्टर श्री सिंह ने शिविरों के निरीक्षण के दौरान सख्त हिदायत देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय पर शिविर में पहुंचे और पूरे समय शिविर में उपस्थित रहें।

उन्होंने कहा कि यह अभियान अत्यधिक महत्वपूर्ण अभियान है, जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण और सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उसका त्वरित निराकरण किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान सीहोर जनपद सीईओ श्रीमती नमिता बघेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

“वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निलंबित”

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सीहोर विकासखंड में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री भारतसिंह देवड़ा को कदाचरण लिए निलंबित कर दिया है। जारी निलंबन आदेश के अनुसार श्री भारतसिंह देवड़ा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवेहलना करने एवं कदाचरण के लिए मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है।

निलंबन अवधि में श्री भारतसिंह देवड़ा का मुख्यालय अनुविभागीय कृषि अधिकारी बुधनी निर्धारित किया गया है। निलम्बन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्री भारतसिंह देवड़ा के निलंबन के पश्चात श्री कमलसिंह ठाकुर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी सीहोर को उनके वर्तमान कार्य के साथ ही सीहोर विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यों का दायित्व सौंपा गया है।

You missed

error: Content is protected !!