आष्टा । रात्रि में आष्टा पुलिस को सूचना मिली की ग्राम लसूलिया विजयसिंह से हराजखेड़ी जाने वाले रोड पर रोड से थोड़ा नीचे एक युवक का शव पड़ा है। सूचना पर आष्टा थाना पुलिस मौके पर पहुची एवं शव को देखने के बाद पुलिस को प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है की कोई अज्ञात वाहन की टक्कर से घटना घटी हो सकती है। शव का पंचनामा बना कर उसे पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है।
आष्टा पुलिस इस अज्ञात युवक की पहचान के प्रयासों में जुटी है। आस पास के ग्रामो एवं थानों को उसकी फोटो भेजी गई है। वही पुलिस इसकी पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। पुलिस ने अपील की है कि जिस किसी व्यक्ति को संबंधित उक्त व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिले तो वो
थाना आष्टा में संपर्क करे या आष्टा टीआई रविंद्र यादव के या एसआई अजय जोझा के मोबाईल नम्बर 94253 79872।, 8462-022875 पर जानकारी दे सकते है या थाना आष्टा के टेलीफोन नम्बर पर भी जानकारी दे सकते है । टेलीफोन नम्बर ये है। 07560242021