आष्टा । आष्टा नगर के वार्ड 17 में पुष्पविद्यालय मार्ग पर घुडे के पास खड़ी एक कार में रात्रि में अज्ञात कारणों से आग लगने से उक्त कार पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई।
कार में आग लगी या किसी ने लगाई ये जांच का विषय पुलिस के लिये है.? उक्त कार कुछ ही समय मे धु धु कर जल गई। आस पास के लोगो ने फायर बिग्रेड एवं पुलिस को भी सूचना दी पुलिस भी रात्रि में ही मौके पर पहुच गई थी। अगर कार में किसी अज्ञात ने आग लगाई
तो यह नगर में एक नये प्रकार के अपराध का श्रीगणेश है,ये अपराध बढे उसके पहले ही पुलिस को इसके अपराधियो को दबोचना होगा.! पुलिस को इस मामले की बारीकी से जांच करना होगी ताकि कारणों का खुलासा हो सके