आष्टा । दो दिन पूर्व अवैध सागौन से भरी एक पिकअप दो आरोपियों के साथ वन विभाग ने जप्त की थी उसके बाद आज रात्रि में वन विभाग को एक और बड़ी सफलता मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धिकगंज के वन ग्राम की वन भूमि में अवैध रूप से खुदाई के कार्य में लगी एक पोकलेन मशीन को जप्त किया है । बताया जाता है कि उक्त पोकलेन मशीन वन भूमि में रात्रि में अवैध रूप से खनन के कार्य मे जुटी थी।
सभी चित्र फाइल
सूचना पर वन अमला पहुचा ओर उसे जप्त कर आष्टा लाये है। रेंजर राजेश चौहान ने बताया कि उक्त पोकलेन मशीन को जप्त किया गया है वन विभाग जप्त मशीन के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है ।