“थाना अहमदपुर ने दबोचा 09 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी”
थाना अहमदपुर ने दबोचा 09 वर्ष पुराना स्थाई वारंटी । शातिर वारंटी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वर्ष 2014 से लंबित प्रथक प्रथक 03 प्रकरण में स्थाई वारंट जारी किए गए थे । दिनांक 31/03/24 को थाना अहमदपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना अहमदपुर का पुराना स्थाई वारंटी होली पर्व पर अपने घर आ सकता है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं आरोपी के घर आने का इंतजार करने लगे ।
जिसे आज घेरा बंदी कर यात्री प्रतीक्षालय से पकडा ।जिसके पास एक अवैध हथियार छुरा प्राप्त हुआ जिस पर आर्म्स एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर शातिर स्थाई वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गौरतलब है की वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है।
इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियार / अवैध शराब , गण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस सुश्री पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं स्थाई वारंटियों की धर पकड़ हेतु थाना अहमदपुर पुलिस टीम गठित की गई थी।
अहमदपुर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशो के पालन में आज दिनांक 31/03/24 को माननीय न्यायालय के तीन प्रकरणों में फरार शातिर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया आरोपी की तलशी लेने पर उसके पास से एक अवैध हथियार छुरा मिला जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स की धाराओं में प्रकरण तैयार किया गया ।
शातिर फरार स्थाई वारंटी के संबंध में पुलिस को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी होली के पर्व पर अपने घर आ सकता है। जिस पर कार्यवाही कर पुलिस को आज वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर , सउनि नारायण सिंह मीणा, आर भगवान सिह, आर हरि ओम, आर. सत्य नारायण, सैनिक जयराज की सराहनीय काम रहा है ।
“कोतवाली पुलिस ने 07 साल से फरार स्थाई वारंटी को 02 वारंटो मे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश पेश किया”
आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार वारंटीओं की धरपकड़ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली गिरीश दुबे के नेतृत्व में टीम गठित कर
31 मार्च 2024 को 07 वर्ष व 3 वर्ष से दो स्थाई वारंट में फरार वारंटी अनिल पिता स्व. भगवान प्रसाद पाराशर उम्र 40 साल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी गंज को कालका मंदिर बाजार से गिरफ्तार कर उक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया | उनि मनोज मालवीय, प्र. आर. महेंद्र मेवाड़ा, प्र. आर.महेन्द्र कुमार, आर. चंद्रप्रताप, आर चंद्रभान सेन की सराहनीय भूमिका रही
“350 क्वाटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार”
पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जावर निरीक्षक रामनारायण मालवीय के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की। जावर पुलिस पार्टी को भ्रमण के दौरान ग्राम कजलास थाना जावर में सिद्दू लाल मालवीय की दुकान के पीछे आरोपी अंबाराम पिता मुंशीलाल नि इंदिरा कॉलोनी कजलास को 7 पेटी देशी मदिरा शराब प्लेन जिसमे कुल 350 क्वार्टर कीमती 24 हजार 500 रुपए करीबन है ।
को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है । जिस पर थाना जावर में अप 86/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया । निरीक्षक थाना प्रभारी जावर आर एन मालवीय ,उपनिरीक्षक बी एल वर्मा , प्र आर आत्माराम , प्र आर रामभरोष, आर पवन, आर मनोज , सै राहुल की सराहनीय भूमिका रही।
“थाना शाहगंज पुलिस नें नाबालिग बालिका को 9 घंटे में दस्तयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया”
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री शशांक गुर्जर एस.डी.ओ.पी. बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 78/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है।
दिनाँक 30.03.24 को फरियादिया निवासी खटपुरा गुथानिया थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिक लडकी कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है।
रिपोर्ट पर तत्काल थाना शाहगंज पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दोरान अपहतृ (नाबालिग) बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा तलाश हेतु मुखबीर लगाए गए । मुखबिर एवं तकनिकी आधार पर पता चला की अपहतृ बालिका खटपुरा के जंगल में है जिस आधार पर टीम को खटपुरा के जंगल में रवाना किया गया।
जहाँ पर अपहर्ता की सर्चिंग कर जंगल से दस्तयाब कर पीडिता को उसके माता पिता को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर, उप निरी जिनास्तिका धुर्वे, प्रआर सचिन जाट, आर अनुज यादव, आर संजीव राजपूत, आर संदीप मेहर, मआर प्रीति अग्रवाल, मआर सरीखा चौहान एवं थाना शाहगंज पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।