आष्टा । जो पुलिस अच्छे अच्छो को नचा नचा देती है,आज वो पुलिस ढोल के थाप,होली के गीतों पर जम कर नाचती,डांस करते नजर आई मौका था पुलिस विभाग की होली का।
आष्टा में परम्परा अनुसार धुलेंडी से महादेव की होली सहित रंगपंचमी का 5 दिवसीय रंग पर्व मनाया जाता है। पांचों दिन हमारे पुलिस कर्मी साथी दिन रात ड्यूटी पर तैनात रह कर जनता को त्यौहार मनाने में सुरक्षा व्यवस्था देते है।
होली-रंगपंचमी के बाद पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने थानों में अपने अधिकारियों के साथ जम कर होली मानते है। कल रंगपंचमी का त्यौहार साआनंद सम्पन्न होने के बाद आज आष्टा थाने में एसडीओपी श्री आकाश अमलकर,टीआई रविन्द्र यादव की उपस्तिथि में सभी पुलिस के अधिकारियों-कर्मियों ने जम कर होली खेली
प्रातः थाने पहुचे एसडीओपी श्री आकाश अमलकर को टीआई रविन्द्र यादव सहित सभी सभी ने रंग गुलाल लगा कर उन्हें रंग पर्व की बधाई दी
दोनों अधिकारियों ने भी अपने पुलिस परिवार के सभी साथियों को गुलाल लगा कर बधाई शुभकामनाएं दी।सभी ने जम कर होली मनाई,ढोल ओर होली के गीत संगीत की धुन पर जम कर नाचे ओर होली मनाई।
आज इसी तरह जावर,पार्वती,सिद्दीकगंज थाने में थानों के अंतर्गत आने वाली सभी चौकियों पर भी जम कर होली मनाई गई।