Spread the love

आष्टा। लम्बे समय के बाद अपने घर आये इंजीनियर मनीष कपूर पिता हीरानन्द कपूर उम्र 45 साल अपनी पत्नि भाबिया कपूर एवं अपनी दो पुत्री लवली एवं शिया को साथ लेकर अपनी ससुराल मिलने जा रहे थे कि आज दोपहर करीब दो बजे पार्वती(आष्टा) थाना अंतर्गत इंदौर भोपाल हाईवे पर चाचरसी जोड़ के समीप इंजीनियर मनीष कपूर की कार क्रमांक MH 12 LP 4482 रोड पर खड़े एक टैंकर क्रमांक MP 09 GF 4942 से टकरा गई जिसमे कार का अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये।


उक्त एक्ससीडेंट में कार में सवार एक ही परिवार के इन 4 लोगो मे से 3 की दर्दनाक मौत हो गई। पार्वती थाना पुलिस के अनुसार हाईवे पर खड़े टैंकर में भोपाल से इंदौर की ओर जा रही कार पीछे से घुस गई जिसमें कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई एवं कार में सवार 4 में से 3 लोगो की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में कार में सवार मनीष कपूर पिता हीरानन्द उम्र 45 साल,भाबिया कपूर पत्नि मनीष कपूर उम्र 42 साल, लवली पुत्री मनीष कपूर की की दर्दनाक मौत हो गई एवं एक बालिका शिया पुत्री मनीष कपूर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। आज एक बार फिर सिविल अस्पताल में गम्भीर मरीजो के लिए उपचार की पर्याप्त कोई सुविधा नही होने से पीड़ित परेशान होते रहे,गम्भीर बालिका को परिजन उच्च इलाज हेतु इंदौर ले जा रहे थे,उसे 108 ने मना कर दिया,अस्पताल में कोई एम्बुलेंस नही थी,तब घायल का मामा अपनी कार में उसे इंदौर ले गये।


घटना की सूचना पर पार्वती थाना पुलिस मौके पर पहुची,सभी को आष्टा सिविल अस्पताल भेजा गया।
कार में सवार सभी लोग भोपाल के ईदगाह हिल्स के रहने वाले बताए जा गये है।
पुलिस ने परिजनों को सूचना की वे भोपाल से आष्टा पहुचे।
जो बालिका शिया गम्भीर घायल है जिसे इंदौर रेफर किया गया है। टैंकर चालक घटना के बाद मौके से भाग गया,पुलिस ने टैंकर जप्त कर लिया है। तीनो मृतकों का पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया वे तीनों के शवों को लेकर भोपाल रवाना हो गये।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मनीष कपूर इंजीनियर है तथा पुणे में सर्विस करते है,बेटी लवली एमबीबीएस की छात्रा बताई जा रही है,जो ग्वालियर में पढ़ाई करती है। पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है,जल्द टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!