आष्टा । अखिल भारतीय जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की नवीन कार्यकारिणी में अभिषेक सुराणा को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है । जैन सोश्यल आष्टा की गतिविधियों में सक्रिय रहकर ग्रुप को नए आयाम पर स्थापित करने एव
अपनी कार्यकुशलता से फेडरेशन नेतृत्व को प्रभावित करने के चलते सुराणा को यह महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है । अपनी नियुक्ति पर सुराणा के द्वारा नव नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जिनेश्वर जी जैन, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र जी संचेती , प्रकाश जी भटेवरा , संजय जी नाहर ,पीयूष जी जैन का आभार व्यक्त किया है ।
अभिषेक सुराणा को सचिव बनाये जाने पर श्री संघ अध्यक्ष पवन सुराणा , लोकेंद्र बनवट , पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ,पारसमल सिंघवी , विजय देशलहरा ,राजा पारख ,सुशील संचेती , त्रिलोक वोहरा सोश्यल ग्रुप अध्यक्ष यश श्री श्री माल , कुलदीप कोचर , मनीष चोरडिया , पुष्पेंद्र मालू ,आलोक वोहरा,अतुल सुरणा,
दीपेश सिंगी , राहल चतर मुथा , दिनेश सुराणा पंकज नाकोड़ा , विनीत सिंगी, अभय देशलहरा , विपिन बनवट , नगीन डुंगरवाल , राहुल सुराणा , नीलेश सुराणा , प्रदीप प्रगति ,सुरेंद्र परमार ,मृगांक गुप्ता ,मोहित कासलीवाल ,नरेंद्र कुशवाह ,शुभम शर्मा ,अनिल धनगर , वीरेंद्र परमार आदिं ने बधाई दी है ।