आष्टा । उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा में प्राचार्य रहे स्वर्गीय श्री अजहरुद्दीन सर की पुत्री कुमारी मेहर अजहर ने मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर में एमबीबीएस 2024 फाइनल ईयर में मध्य प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया ।
उनकी इस उपलब्धि ने आष्टा शहर को गौरांवित किया है । मध्य प्रदेश एमबीबीएस 2024 फाइनल ईयर की परीक्षा में 1103 अंक प्राप्त कर फर्स्ट रैंक प्राप्त की है ।
आष्टा शहर के लिए यह पहला अवसर है जब किसी विद्यार्थी ने एमबीबीएस फाइनल ईयर में यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सुश्री मेहर अजहर शुरू से ही मेघावो छात्रा रही है ।
इन्होंने संपूर्ण एमबीबीएस की शिक्षा श्रीमंत राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से प्राप्त की है । मैहर अजहर कांग्रेस नेता शेख नईमुद्दीन एवं तहसील में पदस्थ कमरुद्दीन बाबूजी व सन्ना भाई की भतीजी है ।
उनकी इस उपलब्धि पर कैलाश परमार,कमल सिंह चौहान, भैया मियां, सुनील सेठी, मीना सिंगी, विनीत सिंगी,दशरथ सिंह ठाकुर, हेमंत वर्मा,एचआर परमांल, बाबूलाल मालवीय, इदरीश मंसूरी, राशिद भाई,ओपी वर्मा, शांतिलाल मंडलोई, ठाकुर प्रसाद वर्मा, अनार सिंह मेवाडा, प्रहलाद सिंह वर्मा, भैया एमपी, सोहेल मिर्जा, दशरथ सिंह, जाहिद खान,
इमरान खान,चंदर सिंह ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर,महेंद्र सिंह टीपा खेड़ी, जहूर मंसूरी, गोरे मियां, सोभाल सिंह मुगली, सलीम अंसारी, कलीमुद्दीन, प्यारे पटेल, एजाज खान, तौसीफुद्दीन, रामचरण देवरिया,जगदीश द्रविड़, कृपाल मालवीय, राजकुमार मालवीय, शेख रईस, अतीक कुरेशी, घनश्याम जांगड़ा, महमूद अंसारी, शम्मी उद्दीन,आदि लोगों ने बधाई दी