“कायाकल्प अवार्ड अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पीएचसी अमलाहा जिले में प्रथम”
जिला चिकित्सालय सहित समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल तथा 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भी कायाकल्प अवार्ड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले की चयनित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमलाहा ने संपूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
संस्था को कायाकल्प अवार्ड के अंतर्गत 02 लाख रूपए की अवार्ड राशि प्राप्त होगी । इसके अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठरी, सिद्धिकगंज, रामनगर, पीएचसी वीरपुरडेम, दिवडिया, इटावा-इटारसी, भाउखेडी, चकल्दी, गोपालपुर, बाईबोडी, बकतरा को 50-50 हजार रूपए की कायाकल्प अवार्ड राशि प्राप्त होगी ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोराहा, जावर, रेहटी, श्यामपुर, बिलकिसगंज, लाडकुई, सिविल अस्पताल इछावर तथा सिविल अस्पताल आष्टा का चयन कायाकल्प अवार्ड के लिए हुआ है ।
जिला चिकित्सालय को 03 लाख तथा सीएचसी तथा सिविल अस्पताल को 1-1 लाख रूपए, पीएचसी अमलाहा को 02 लाख तथा शेष चयनित पीएचसी को 50-50 हजार रूपए की राशि बतौर अवार्ड प्राप्त होगी ।
कलेक्टर श्री सिंह तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के दिशा निर्देशन में जिले की कायाकल्प टीम द्वारा संस्था प्रभारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित कर अवार्ड के लिए व्यापक तैयारियां करवाई गई थी ।
कायाकल्प अभियान के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा तय किए गए 8 बिंदूओं पर केन्द्र और राज्य सरकार के संयुक्त दल द्वारा थेमेटिक एरिया का असिस्मेंट, अपकीप, सफाई’ सुरक्षा, स्वच्छता, बॉयोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सपोर्ट सर्विस, ईको फ्रेंडली सर्विसेस इत्यादि का ध्यान रखते हुए सघन मूल्यांकन किया जाता है ।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा कायाकल्य अवार्ड के लिए चयनित समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं, संस्था प्रभारियों तथा पदस्थ स्टॉफ को बधाई दी है ।
“महावीर जयंती एवं ग्रीष्मकालीन वाचना के लिए मुनि संघ को श्रीफल भेंट किया”
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य पूज्य गुरुदेव मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में श्री नंदीश्वर द्वीप महामण्डल विधान हो रहा है। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष आनंद जैन पोरवाल के नेतृत्व में मुनि संघ को वर्तमान शासन नायक जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती एवं ग्रीष्मकालीन वाचना आष्टा में करने हेतु श्रीफल भेंट किया गया।
समाज की भावना है कि मुनि श्री भूतबलि सागर महाराज का ससंघ सानिध्य महावीर जयंती के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन वाचना में मिलें, इसीलिए नंदीश्वर दीप महामंडल विधान के दौरान मुनि संघ से समाजजनों ने श्रीफल भेंटकर विनती की। मुनिश्री ने कहा कि हम बताएंगे।इस अवसर पर मुनिश्री भूतबलि सागर महाराज ने कहा आप सभी पुण्य अर्जन अधिक करें, अरिहंत पद प्राप्त करें।आपकी पूजा पूज्य बनेंगी ।
बड़ी भक्ति भाव आप लोगों में दिख रही है। आत्मा के कल्याण हेतु आप सभी समय निकाल रहे हैं।आप सभी कभी भी कमजोर नही बनेंगे। वहीं मुनि सागर महाराज ने कहा कि आप आगम में जो बचा हुआ समय है उसका सदुपयोग कर रहे हैं।
शुद्धों उपयोग यही मिलेगा, स्वर्ग में तो सदुपयोग मिलेगा।आप लोगों द्वारा अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना कर रहे हैं।यह पर्व सोमवार को पूर्ण होगा। धर्म आराधना करते समय आकुलता नहीं रखें।अष्टान्हिका महापर्व इस बार नवरात्रि पर्व की तरह नौ दिन का है। जिम्मेदारी बच्चों व बहूओं को सौंप कर धर्म आराधना करने से आकुलता नहीं बढ़ेगी। पुण्य की गांठ बांध रहे हैं। पूजन कर अपने भावों को निर्मल करें।
“सिविल अस्पताल में लगा नेत्र शिविर,237 की हुई जांच”
सिविल अस्पताल आष्टा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सद्गुरु सेवा समिति आनंदपुर का रखा गया …जिसमें आज 237 मरीज की आंखों की जांच की गई जिसमें 40 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें सद्गुरु सेवा समिति, आनंदपुर नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए पहुंचाया गया साथ ही 48 मरीजों को चश्मे का वितरण किया गया… साथ ही 46 मरीजो को दवाईया दी गई…
निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी.डी. सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, मरीजों की आंखों की जांच नेत्र चिकित्सा सहायक सुरेश सेन, रविन्द्र गोस्वामी एवं अनोखी लाल बामनिया के द्वारा की गई। उक्त नेत्र शिविर में राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण राज्य के जिला सचिव वरिष्ठ डॉक्टर अतुल उपाध्याय भी उपस्थित रहे…
थाना कोतवाली पुलिस ने लौटाया महिला को उसके साढ़े 3 लाख के सोने-चाँदी रखा ज्वेलरी बॉक्स
22.03.24 को शाम करीब 04.00 बजे आवेदिका सुरभी श्रीवास्तम पति मयंक श्रीवास्तव उम्र 31 साल निवासी भोपाल नाका मुरली रोड सीहोर ने थाना आकर सूचना दी कि आज दिनांक 22.03.24 को धार से सीहोर अपने ससुराल 02 बैग लेकर आई थी जो सेकडाखेडी बस स्टैण्ड उतरकर अपने बच्चों के साथ ऑटो में बैठकर भोपाल नाका सीहोर उतरी जो जल्दबाजी में अपना एक बैग ऑटो से उतारना भूल गई हैं ।
जिस बैग में उसके 01 सोने का हार ढाई तौला,02 मंगलसूत्र वजन एक तौले के ,चॉदी की बिछिया, और सोने के कान के टोप्स और पांव की चॉदी की पायजेब कीमती करीब 3.5 लाख रुपये के रखे हैं ।मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन पर दिवस अधिकारी उनि राजेन्द्र उइके व उनि विक्रम आदर्श द्वारा बीटा मोबाइल-01 को तत्काल बैग ढूढ़ने के लिए रवाना किया जो बीटा मोबाइल के द्वारा कंट्रोल रुम सीहोर जाकर कैमरे चैक किये गये ।
जिस समय फरियादिया ऑटो से भोपाल नाका उतरी थी उस समय का सी.सी.टी,व्ही. फुटेज निकाला गया जिसमें ऑटो का नम्बर प्लेट नजर नहीं आ रहा था परन्तु ऑटो में बनी चील और डी.पी. गेस्टहाउस का फ्लेक्स लगा दिखा उक्त निशानी केआधार पर बीटा आरक्षकों ने कस्बे में कई जगह ऑटो की तलाश की जो अथक प्रयास करने के पश्चात सम्राट कॉमप्लेक्स के सामने वह ऑटो दिखाई दिया ।
ऑटो चैक करने पर पीछे तरफ काले रंग का बैग दिखा जो बीटा मोबाइल थाना कोतवाली लेकर आई और आवेदिका सुरभी को दिखाया जो उसका बैग होना बताई उक्त बैग खोलने पर उसमें से 01 सोने का हार ,02 मंगलसूत्र,चॉदी की बिछिया, और सोने के कान के टोप्स और पांव की चॉदी की पायजेब और अन्य उपयोगी सामान मिला
जो आवेदिका को सुपुर्द कर थाने से रवाना किया गया । इस कार्य मे थाना प्रभारी थाना कोतवाली गिरीश दुबे, उऩि विक्रम आदर्श, उनि राजेन्द्र उइके ,बीटा आरक्षक 518 कपिल मेवाडा ,सैनिक 110 कमलेश पारोचे का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
“थाना कोतवाली पुलिस द्वारा ड्रिंक एंड ड्राईव केस में अनावेदक को कोर्ट से हुआ 12500 रुपये का जुर्माना”
आदर्श आचार संहिता के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशो के पालन में निरंतर कार्यवाही करते हुए कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण के दौरान दिनांक 20.03.24 को भोपाल नाके तरफ जा आ रहे एक टेक्टर का चालक जो भोपाल नाके से बस स्टैण्ड की तरफ लहराता हुआ ट्रेक्टर चलाता हुआ दिखा जिसे रूकवाकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम प्रशांत लोधी पिता उत्तम लोधी ग्राम खण्डवा थाना श्यामपुर जिला सीहोर का होना बताया जिसके ट्रेक्टर क्र. MP 37 AA 1199 का चेकिंग पंचनामा तैयार किया गया ।तथा चालक प्रशांत लोधी से ट्रेक्टर के कागजात माँगे गये जो कि मौके पर कागजात नहीं होना बताया ।
चैकिग के दौरान प्रशांत लोधी पिता उत्तम लोधी शराब पीकर नशे की हालत में ट्रेक्टर चलाते हुये व बिना कागजता के मिला जो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 130/177(3)के तहत दण्डनीय होने से मौके पर उक्त ट्रेक्टर क्र. MP 37 AA 1199 को विधीवत् जप्त किया गया था जो कि आज दिनांक 22.03.2024 को माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय न्यायालय सीहोर के द्वारा ट्रेक्टर के मालिक को 12500 रुपये का जुर्माने की राशी से दण्डित किया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली गिरीश दुबे, उऩि विक्रम आदर्श, बीटा आरक्षक 373 सोमेस जाट, आर. 715 धर्मेन्द्र वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा